ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: जहां कैंडिडेट मजबूत और जीत की गारंटी, वहीं चुनाव लड़ेगी SAPAKS

एमपी में 2018 की तुलना में सपाक्स पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में दम दिखाएगी. इस बार भी आरक्षण को मुद्दा बनाकर मैदान में उतरने की तैयारी है. हालांकि, पार्टी ने निर्णय लिया है कि जहां कैंडिडेट मजबूत होगा और जीत की गारंटी होगी वहीं चुनाव लड़ा जायेगा.

MP Assembly Election 2023
सपाक्स पार्टी
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 7:57 PM IST

भोपाल। 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में आई सपाक्स पार्टी इस बार फिर विधानसभा चुनाव में दम दिखाएगी. 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आरक्षण को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतर रही सपाक्स की रणनीति ये है कि अगला विधानसभा चुनाव सपाक्स पार्टी केवल उन चुने हुए स्थानों पर लड़ेगी जहां उनके कैंडिडेट मजबूत हैं और जहां जीत की पूरी संभावना है. सपाक्स पार्टी के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक पार्टी फिलहाल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जिताऊ उम्मीदवार की संभावनाएं तलाश रही है.

MP Assembly Election 2023
एमपी चुनाव 2023 को लेकर सपाक्स पार्टी की तैयारी

क्या सपाक्स को मिल पाएगी जमीन: 2018 के विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ आरक्षण के मुद्दे को भुनाते हुए तुरंत फार्म होकर मैदान में आई सपाक्स पार्टी में ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत बचा पाना भी मुश्किल रहा था. लेकिन फिर भी इस नई नवेली पार्टी ने 109 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. करीब 0.4 फीसदी वोट इस पार्टी को मिल पाए थे. हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी के अलावा कुछ क्षेत्रीय दल भी चुनाव मैदान में सपाक्स की चुनौती बन रहे हैं, लेकिन पार्टी मैदान में आने की तैयारी कर चुकी है. सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि "पिछले चुनाव में हमारी पार्टी ने सत्ता के समीकरण बदले थे इस बार और ज्यादा तैयारी के साथ सपाक्स मैदान में उतरेगी."

इस बार भी गर्माएगा आरक्षण का मुद्दा: सपाक्स पार्टी पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने, आरक्षण गरीबों को देने के साथ एक बार आरक्षण लेने वालों को आरक्षण की सीमा से बाहर किए जाने के मुद्दों के साथ बीते विधानसभा चुनाव में सियासी दल के तौर पर मैदान में आई थी. सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल अलावा का कहना है कि "जिन मुद्दों पर पार्टी की बुनियाद रखी गई वो मुद्दे तो इस बार भी रहेंगे, लेकिन हम सबके लिए समान कानून का मुद्दा भी उठाएंगे. केवल सिविल कानून नहीं, केन्द्र की बीजेपी सरकार को सभी प्रकार के कानूनों में समानता लानी चाहिए. इसी तरह से सपाक्स एट्रोसिटी एक्ट का मुद्दा भी उठाएगी. जिसमें कहा गया है एट्रोसिटी जैसे जातिवादी कानून को बदले जाने की आवश्यक्ता है."

यह भी खबरें यहां पढ़ें
सपाक्स ने किया उपचुनाव की सभी 28 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान

सवर्णों पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग

सपाक्स को अच्छे उम्मीदवारों की तलाश: सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "हम फिलहाल अलग-अलग क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं. जहां हमारा पिछले चुनाव में जहां प्रदर्शन अच्छा रहा वहां इस बार प्रत्याशी हम उतारेंगे और उसके लिए ही चयन प्रक्रिया भी चल रही है. बहुत कम समय की तैयारी में जो पिछला चुनाव हमने लड़ा था. उसके नतीजे संतोषजनक रहे. लिहाजा इस बार भी हम विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. खास उन सीटों पर हमारा फोकस है जहां पिछले चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन ठीक रहा."

भोपाल। 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में आई सपाक्स पार्टी इस बार फिर विधानसभा चुनाव में दम दिखाएगी. 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आरक्षण को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतर रही सपाक्स की रणनीति ये है कि अगला विधानसभा चुनाव सपाक्स पार्टी केवल उन चुने हुए स्थानों पर लड़ेगी जहां उनके कैंडिडेट मजबूत हैं और जहां जीत की पूरी संभावना है. सपाक्स पार्टी के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक पार्टी फिलहाल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जिताऊ उम्मीदवार की संभावनाएं तलाश रही है.

MP Assembly Election 2023
एमपी चुनाव 2023 को लेकर सपाक्स पार्टी की तैयारी

क्या सपाक्स को मिल पाएगी जमीन: 2018 के विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ आरक्षण के मुद्दे को भुनाते हुए तुरंत फार्म होकर मैदान में आई सपाक्स पार्टी में ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत बचा पाना भी मुश्किल रहा था. लेकिन फिर भी इस नई नवेली पार्टी ने 109 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. करीब 0.4 फीसदी वोट इस पार्टी को मिल पाए थे. हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी के अलावा कुछ क्षेत्रीय दल भी चुनाव मैदान में सपाक्स की चुनौती बन रहे हैं, लेकिन पार्टी मैदान में आने की तैयारी कर चुकी है. सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि "पिछले चुनाव में हमारी पार्टी ने सत्ता के समीकरण बदले थे इस बार और ज्यादा तैयारी के साथ सपाक्स मैदान में उतरेगी."

इस बार भी गर्माएगा आरक्षण का मुद्दा: सपाक्स पार्टी पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने, आरक्षण गरीबों को देने के साथ एक बार आरक्षण लेने वालों को आरक्षण की सीमा से बाहर किए जाने के मुद्दों के साथ बीते विधानसभा चुनाव में सियासी दल के तौर पर मैदान में आई थी. सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल अलावा का कहना है कि "जिन मुद्दों पर पार्टी की बुनियाद रखी गई वो मुद्दे तो इस बार भी रहेंगे, लेकिन हम सबके लिए समान कानून का मुद्दा भी उठाएंगे. केवल सिविल कानून नहीं, केन्द्र की बीजेपी सरकार को सभी प्रकार के कानूनों में समानता लानी चाहिए. इसी तरह से सपाक्स एट्रोसिटी एक्ट का मुद्दा भी उठाएगी. जिसमें कहा गया है एट्रोसिटी जैसे जातिवादी कानून को बदले जाने की आवश्यक्ता है."

यह भी खबरें यहां पढ़ें
सपाक्स ने किया उपचुनाव की सभी 28 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान

सवर्णों पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग

सपाक्स को अच्छे उम्मीदवारों की तलाश: सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "हम फिलहाल अलग-अलग क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं. जहां हमारा पिछले चुनाव में जहां प्रदर्शन अच्छा रहा वहां इस बार प्रत्याशी हम उतारेंगे और उसके लिए ही चयन प्रक्रिया भी चल रही है. बहुत कम समय की तैयारी में जो पिछला चुनाव हमने लड़ा था. उसके नतीजे संतोषजनक रहे. लिहाजा इस बार भी हम विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. खास उन सीटों पर हमारा फोकस है जहां पिछले चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन ठीक रहा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.