ETV Bharat / state

MPCC Chief कमलनाथ बोले -'गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं' - हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मजदूर दिवस के मौके पर सभा आयोजित की. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 01 मई मजदर दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा. कमलनाथ ने कहा "गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं."

Kamal Nath announced
Congress की सरकार आने पर मजदूर दिवस 01 मई पर सार्वजनिक अवकाश
author img

By

Published : May 1, 2023, 2:54 PM IST

Updated : May 2, 2023, 12:59 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कमलनाथ ने कहा "मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं. आज हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है. पूरे प्रदेश की तस्वीर आपके सामने हैं. प्रदेश में भटकते हुए नौजवान बड़ी चुनौती हैं. आज सवाल यह है कि खुद को बचाना है या बीजेपी को बचाना चाहते हैं. हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. बाबा साहब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को चुनौती दी जा रही है."

मजदूर दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंगे : गोविंदपुरा क्षेत्र श्रम शक्ति का केंद्र है. आज से 15 साल पहले जब शिफ्ट खत्म होती थी तो हजारों मजदूर दिखाई देते थे लेकिन आज मुश्किल से 4 से 5 हजार मज़दूर इस बीएचईएल में बचे हैं. कमलनाथ ने कहा कि मजदूरों के हितों में कांग्रेस के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने कई कानून बनाए, लेकिन आज सवाल यह है कि क्या ये कानून बचे पाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 1 मई को मजदूर दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा. गौरतलब है कि भोपाल की गोविंदपुरा सीट कांग्रेस पिछले 11 चुनावों से लगातार हार रही है. आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इस सीट पर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

कार्यकर्ताओं पर भड़के कमलनाथ : कार्यक्रम में नेताओं के लिए फूलों की विशाल माला लेकर कार्यकर्ता पहुंचे और मंच के सामने नारेबाजी करने लगे. कार्यकर्ताओं की लगातार नारेबाजी पर कमलनाथ भड़क उठे. कमलनाथ ने कहा कि यह ठीक नहीं है. क्या आप लोग कार्यक्रम खराब करने के लिए आए हैं. कमलनाथ की नाराजगी के बाद कार्यकर्ता शांत हुए. कार्यकर्ता कार्यक्रम में कमलनाथ और अन्य नेताओं को माला नहीं पहना सके.

एमपी पर लगातार कर्ज बढ़ा : कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश पर आज कर्ज बढ़कर 3 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है. बीजेपी ने बड़े-बड़े ठेकों के लिए 25 फीसदी यहां एडवांस दिया और इसमें अपना कमीशन बनवा लिया. इसी संस्कृति के कारण मध्य प्रदेश खोखला होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज को अब महिलाएं याद आने लगी हैं लेकिन सबसे ज्यादा महिला अपराध मध्यप्रदेश में हुए हैं. शिवराज सिर्फ मुंह चलाने में माहिर हैं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें..

कांग्रेस की ही बनेगी सरकार : कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आएगी, इसमें कोई शक नहीं है. कमलनाथ ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर 1 मई को सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा. 500 रुपए में सिलेंडर और महिला सम्मान निधि के रूप में हर माह 1500 रुपए दिए जाने की घोषणा के लिए महिलाओं ने कमलनाथ का सम्मान किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि कमलनाथ को यदि कोई भूतपूर्व बोले तो सुनकर दुख होता है. कमलनाथ जब वन एवं पर्यावरण मंत्री थे, उस समय उन्होंने करोड़ों रुपए भोपाल को दिए.

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कमलनाथ ने कहा "मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं. आज हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है. पूरे प्रदेश की तस्वीर आपके सामने हैं. प्रदेश में भटकते हुए नौजवान बड़ी चुनौती हैं. आज सवाल यह है कि खुद को बचाना है या बीजेपी को बचाना चाहते हैं. हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. बाबा साहब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को चुनौती दी जा रही है."

मजदूर दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंगे : गोविंदपुरा क्षेत्र श्रम शक्ति का केंद्र है. आज से 15 साल पहले जब शिफ्ट खत्म होती थी तो हजारों मजदूर दिखाई देते थे लेकिन आज मुश्किल से 4 से 5 हजार मज़दूर इस बीएचईएल में बचे हैं. कमलनाथ ने कहा कि मजदूरों के हितों में कांग्रेस के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने कई कानून बनाए, लेकिन आज सवाल यह है कि क्या ये कानून बचे पाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 1 मई को मजदूर दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा. गौरतलब है कि भोपाल की गोविंदपुरा सीट कांग्रेस पिछले 11 चुनावों से लगातार हार रही है. आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इस सीट पर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

कार्यकर्ताओं पर भड़के कमलनाथ : कार्यक्रम में नेताओं के लिए फूलों की विशाल माला लेकर कार्यकर्ता पहुंचे और मंच के सामने नारेबाजी करने लगे. कार्यकर्ताओं की लगातार नारेबाजी पर कमलनाथ भड़क उठे. कमलनाथ ने कहा कि यह ठीक नहीं है. क्या आप लोग कार्यक्रम खराब करने के लिए आए हैं. कमलनाथ की नाराजगी के बाद कार्यकर्ता शांत हुए. कार्यकर्ता कार्यक्रम में कमलनाथ और अन्य नेताओं को माला नहीं पहना सके.

एमपी पर लगातार कर्ज बढ़ा : कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश पर आज कर्ज बढ़कर 3 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है. बीजेपी ने बड़े-बड़े ठेकों के लिए 25 फीसदी यहां एडवांस दिया और इसमें अपना कमीशन बनवा लिया. इसी संस्कृति के कारण मध्य प्रदेश खोखला होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज को अब महिलाएं याद आने लगी हैं लेकिन सबसे ज्यादा महिला अपराध मध्यप्रदेश में हुए हैं. शिवराज सिर्फ मुंह चलाने में माहिर हैं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें..

कांग्रेस की ही बनेगी सरकार : कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आएगी, इसमें कोई शक नहीं है. कमलनाथ ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर 1 मई को सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा. 500 रुपए में सिलेंडर और महिला सम्मान निधि के रूप में हर माह 1500 रुपए दिए जाने की घोषणा के लिए महिलाओं ने कमलनाथ का सम्मान किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि कमलनाथ को यदि कोई भूतपूर्व बोले तो सुनकर दुख होता है. कमलनाथ जब वन एवं पर्यावरण मंत्री थे, उस समय उन्होंने करोड़ों रुपए भोपाल को दिए.

Last Updated : May 2, 2023, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.