भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई प्रोफाइल ट्रिपल तलाक मामले में आरोपी भारत छोड़ के अन्य देश भाग गया, इसके बाद उसने अपने वकील से जबलपुर हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन करवाया है. बता दें कि फैज अहमद अंसारी ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए तलाक दिया था इस मामले में राजधानी भोपाल की कोहेफिजा पुलिस बेंगलुरु पहुंची थी परंतु आरोपी वहां से भागकर अमेरिका चला गया था.
राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल ट्रिपल तलाक मामले में अमेरिका से ही आरोपी फैज अहमद अंसारी ने अपने वकील के माध्यम से एंटीसिपेटरी बैल जबलपुर हाईकोर्ट में जमानत के लिए यह बैल लगाई गई है. बता दें कि आरोपी फैज अहमद अंसारी बेंगलुरु में बड़े होटल में मैनेजर की पोस्ट पर काम करता है और उसने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से उसकी पत्नी अल्बीना को तलाक दे दिया था. जिसके बाद राजधानी भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश के लिए टीम बेंगलुरु भी रवाना की थी. जब तक टीम बेंगलुरु पहुंची तब तक आरोपी भारत छोड़कर अमेरिका चला गया था. इसके बाद उसने एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन किया है.
वहीं अलविना ने आरोप लगाए हैं कि उसके पति ने उसका पासपोर्ट उसके गहने और वोटर आईडी आधार कार्ड सहित सभी रख लिया है और उसे नष्ट भी कर दिया होगा. वहीं इस मामले में पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने में लगी है परंतु आरोपी देश छोड़कर भाग गया. लुकआउट नोटिस जारी करने के बावजूद भी आरोपी विदेश भाग गया है.