ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए मॉनिटरिंग समिति का गठन, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कही ये बात - कोरोना जन जागृति अभियान

राजधानी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में मॉनिटरिंग समिति का भी गठन किया गया है. भोपाल कलेक्टर के द्वारा मॉनिटरिंग समिति को जिले में जन जागृति अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

Constitution of monitoring committee for corona
कोरोना की रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग समिति का गठन
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:38 AM IST

भोपाल। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत अलग-अलग स्तर पर काम किया जा रहा है, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में मॉनिटरिंग समिति का भी गठन किया गया है. भोपाल कलेक्टर के द्वारा मॉनिटरिंग समिति को जिले में जन जागृति अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निर्देश दिए हैं कि, समिति में शामिल सभी सदस्य तहसील स्तर पर बैठकों में सम्मिलित होकर कोरोना संक्रमण मुहिम के खिलाफ जन-जागृति का कार्य करें. आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, फेस मास्क लगाने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी जाए. शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए कार्य योजना बनाएं और उस पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में अनुविभाग स्तरीय मानीटरिंग समिति का गठन किया है, जिसमें समिति द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन-जागृति सहित विभिन्न कार्य योजनाओं पर काम करेंगे. समिति में सीएसपी/एसडीओपी, सीईओ जनपद, अपर आयुक्त नगर निगम, सीएमओ नगर पंचायत और बीएमओ, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को समिति में सदस्य बनाया गया है.

भोपाल। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत अलग-अलग स्तर पर काम किया जा रहा है, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में मॉनिटरिंग समिति का भी गठन किया गया है. भोपाल कलेक्टर के द्वारा मॉनिटरिंग समिति को जिले में जन जागृति अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निर्देश दिए हैं कि, समिति में शामिल सभी सदस्य तहसील स्तर पर बैठकों में सम्मिलित होकर कोरोना संक्रमण मुहिम के खिलाफ जन-जागृति का कार्य करें. आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, फेस मास्क लगाने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी जाए. शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए कार्य योजना बनाएं और उस पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में अनुविभाग स्तरीय मानीटरिंग समिति का गठन किया है, जिसमें समिति द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन-जागृति सहित विभिन्न कार्य योजनाओं पर काम करेंगे. समिति में सीएसपी/एसडीओपी, सीईओ जनपद, अपर आयुक्त नगर निगम, सीएमओ नगर पंचायत और बीएमओ, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को समिति में सदस्य बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.