भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस के तमाम दावों के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. इस तरह के अपराध करने वाले लोगों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की एक के बाद एक घटनाएं मध्यप्रदेश में घटित हो रही है. ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल में सामने आया है. जिसमें जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की गई.
जमीन पर कब्जे को लेकर है विवादः मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. महिला के साथ मारपीट थाना क्षेत्र में आने वाले गांव पिपलिया बाज खां गांव की है. जहां जमीन पर जबरिया कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया. महिलाओं ने जब रोका तो बदमाशों ने मारपीट कर दी. वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया है.
महिला को जमीन पर गिरा दियाः महिला के साथ धक्का-मुक्की करके उसे जमीन पर गिरा दिया गया. स्थानीय लोगों से पता चला है कि इस पूरे मामले में जमीन को लेकर एक विवाद है. इसका केस कोर्ट में चल रहा है. इसके बावजूद आरोपियों ने करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जिसे लेकर विवाद हो गया. द्वारका लोधी समेत अन्य आरोपियों पर मारपीट का आरोप लगा है. इसके अलावा सुखी सेवनिया पुलिस पर भी आरोप लगा है कि मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपियों पर FIR दर्ज करने के बजाय उलटा महिलाओं को ही धमकाया. मारपीट के आरोपियों को पुलिस का खुला संरक्षण मिला हुआ है. अब देखने होगा कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है.