भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस नियंत्रण में है, लेकिन प्रदेश में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं, मरीजों की रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. रविवार को 198 नए मरीज मिले हैं, वहीं 398 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. सीएम ने कहा कि 30 जून तक कंटेन्मेंट इलाके में लॉकडाउन जारी रहेगा.
कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि एमपी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी में इजाफा हो रहा है. प्रदेश के सभी मजदूरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जबकि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लगातार उनके घर पहुंचाया जा रहा है. अब प्रदेश में रोजाना कोरोना के 6000 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं. फीवर क्लीनिक ने काम शुरू कर दिया है, जिससे अस्पतालों का बोझ कम हो रहा है.
शिवराज सिंह ने कहा कि अब तक 6 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया जा चुका है, उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से लौटे और बेरोजगार हुए मजदूरों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. सीएम ने मजदूरों को आश्वास्त करते हुए कहा कि मजदूरों को उनके जिले में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा. सरकार सबको रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इसके बाद कोई मजदूर बाहर जाता है तो उसे कलेक्टर के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूर कमीशन बनाने जा रही है.
सीएम शिवराज सिंह की बड़ी बातें
- लॉकडाउन 5.0 में क्या-क्या बदलेगा
- कंटेन्मेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा, यहां सिर्फ अत्यावाश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी
- कंटेन्मेंट जोन को छोड़ बाकी जगह सामान्य रहेगा. रात 9 बजे से सुबह तक पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
- 8 जून से सभी तरह के धार्मिक स्थल खोले जाएंगे.
- होटल, रेस्टोरेंट, अन्य सेवाएं शुरू की जा सकेंगी
- शॉपिंग मॉल 8 जून से खोले जाएंगे
- इंदौर, भोपाल, उज्जैन में सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोले जाएंगे.
- कार्यालय में कर्मचारियों की स्क्रीनिंग, हैंडवॉश, सैनिटाइजर, मास्क का उपयोग करना होगा.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा, ये जिम्मेदारी कार्यस्थल प्रभारी की होगी.
- कर्मचारियों के भोजन अवकाश का समय अलग-अलग होगा, ताकि एकसाथ लोग बैठकर खाना न खाएं.
ये गतिवधियां रहेंगी बंद
- पूरे प्रदेश में शैक्षणिक संस्थाएं, स्कूल कॉलेज, कोचिंग संस्थान नहीं खोले जाएंगे, इन्हें खोलने का निर्णय पालक, स्कूल से परामर्श के बाद जुलाई में लिया जाएगा. हालांकि 12वीं की परीक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे.
- सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पूल, पार्क, मैरिज गार्डन बंद रहेंगे. सभी सामाजिक-राजनीतिक, खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, सभाएं बंद रहेंगी.
- सार्वजनिक समारोह प्रतिबंधित रहेंगे, अंतिम संस्कार में 20 और शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
- 65 साल से ज्यादा उम्र, 10 साल से छोटे बच्चों को घर पर रहने रहें.