भोपाल। कोविड-19 संक्रमण के मरीज मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन अब संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी के साथ ही कुछ अच्छी खबरें भी आ रही है. राजधानी में कोरोना संक्रमण के कुल 55 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से बात करते उनका हौसला बढ़ाया, साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील की है.
जिन मरीजों की डिस्चार्ज किया गया उनमें भोपाल के 34, विदिशा के 13 और इटारसी के 8 लोग हैं, जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना विजेताओं से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की है . इस दौरान सीएम ने स्वस्थ हो चुके लोगों से अपील की है कि बाहर जाकर वे लोगों को जागरूक करें. लोगों को बताएं कि डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना को आसानी से पराजित किया जा सकता है. हर हाल में हौसला बनाये रखें . यह संदेश अपने आसपास सबको दें. उन्होने कहा भारत की माटी में संघर्ष की अद्भुत क्षमता है, हमने दुनिया को बताया है कि, हम कभी हार नहीं मानते हैं. आज तक 133 योद्धाओं ने कोरोना को परास्त कर बता दिया है कि, यह सामान्य बीमारी है. हमारी प्राचीन परम्पराओं के संस्कारों से हमने इसको पराजित करना सीख लिया है.
मुख्यमंत्री ने चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर गोयनका का पुनः अभिनंदन करके उनके द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की और उन्हें भविष्य में अन्य मरीजों को भी इसी तरह पूर्णतः स्वस्थ करके डिस्चार्ज करने हेतु शुभकामनाएं भी दी . इस दौरान डॉक्टर स्मृति सिंह ने मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान बताया कि, चिरायु के मेडिकल स्टाफ ने बहुत ज्यादा मानसिक सपोर्ट दिया गया.
ये है 55 कोरोना योद्धा
आज कोरोना को मात देकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए लोग इस प्रकार हैं . स्वास्थ विभाग की डॉ .वीणा सिन्हा, डॉ. रोशनी दिलवागी, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. मेघा वर्षा, ,डॉ.वीरेंद्र कुमार , एसके महमूद, खिनु, राजेश कोरी अब्बास ,असादुल्लाह ,मोहम्मद सरफराज, सलाउद्दीन ,अलीम खान, उपेंद्र दुबे ,इंदिरा बिसेन, मोहम्मद आमिर खान ,अबू बकर सिद्दीकी खान ,नसरीन खान, असीम खान, जैनव खान, फिरोज खान, सार्थक श्रीवास्तव ,मुकेश चौरसिया, मसर्रत मिर्जा ,शिव सिंह, सुमित्रा बाई ,महेंद्र अहिरवार, कैलाश दरयानी, साजिद खान, मोहम्मद शमशेर खान, उबेद रहीम ,अरमान अब्दुल वाहिद, कमरुद्दीन इमरत खान ,शानू आजाद मियां, अफरोज बी, इस्मिल, हरि कृष्णा शर्मा ,मसूद खान ,बानी सोना रे ,अदिति सिंह ,सुनीता पुरोहित, संदीप सुरपाम, ऐलन थॉमस, मैरी थॉमस, सविता दुबे ,डॉ पल्लव दुबे, सतीश सोनी ,विजय देशमुख, कैलाश लाल ,सुषमा मंडल ,संतोष मिश्रा, मोहम्मद आसिफ ,फ़िरदौस अली, जिग्गर अली, राम भारती और सोमेश मिश्रा शामिल हैं .