भिंड। पिछले पांच दिन से भिंड में लगातार बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिसके चलते भिंड का अटेर इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में होमगार्ड जवान, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ के हालात का जायजा लेने अटेर पहुंचे. इस दौरान पूर्व सीएम ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व सीएम शिवराज अटेर के चौमो गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जहां कई मकान दूसरी मंजिल तक डूबे हुए है, इसके साथ ही उन्होंने ग्राम वासियों से भी मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. शिवराज ने कहा कि जो हालात बने हैं, उससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसे में सरकार को हर पीड़ित परिवार के लिए करीब 25 हजार, 50 किलो गेहूं और 5 लीटर केरोसिन देकर महीने भर के भोजन की व्यवस्था करनी ही चाहिए.
शिवराज सिंह ने कहा कि इन जगहों पर कई मकान गिर चुके हैं. ऐसे में इन लोगों के लिए पक्के मकान स्वीकृत करने चाहिए. साथ ही जिन लोगों के घर बाढ़ की चपेट में नहीं बचे हैं, उनके लिए नया घर बनाने तक अस्थाई शेड की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें डूब में नष्ट हो चुकी है. जिसे 100 फ़ीसदी नुकसान माना जाना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि 40 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को इसका मुआवजा देना चाहिए. वहीं उन्होंने किसानों के कर्ज माफ करने की भी मांग की है.
वहीं उन्होंने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को सरकार चलानी नहीं आती. सरकार अपने आप में संघीय ढांचा है, उसे यह अधिकार है कि राज्य सरकार क्षति का आकलन करें और प्रक्रिया पूरी कर केंद्र सरकार के पास जाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को कुछ करना धरना तो है नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास एसडीआरएफ का 863 करोड़ रुपए रखा हुआ है, जिसमें 75 प्रतिशत पैसा केंद्र का है.