भिंड। जिले में नाबालिग किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने किशोरी की गर्दन काट दी. किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला अटेर थाना क्षेत्र के बरा गांव का है. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक घटना शनिवार देर शाम की है, परिजन ने बताया कि घर के सभी लोग खेत पर काम करने गए थे, इसी बीच किशोरी को घर में अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाला शेर सिंह कुशवाह घर में घुसा और किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब किशोरी ने इसका विरोध करते हुए, उसके कंधे और सीने पर वार किए और शोर मचाया तो आरोपी ने उसकी गर्दन काट दी. वहीं जब परिजन खेत से लौटे तो किशोरी को खून से लथपथ पड़ा पाया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले को लेकर डीएसपी मोतीलाल सिंह कुशवाह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है, बता दें कि देर रात करीब 3 बजे आरोपी शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.