भिंड। जिले के लहार रोड पर तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए. वहीं एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई, फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
बाइक चालक को बचाने के दौरान हादसा
घटना भिंड जिले के मानपुरा गांव और चरथर गांव के बीच स्टेट हाईवे की है, जहां बुजुर्ग अभिलाख अपनी बेटी के साथ एक यात्री ऑटो में सवार होकर अपने गांव पुराडूमना जा रहे थे, जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर जाते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार बुजुर्ग अभिलाख सिंह की मौत हो गई, वहीं ऑटो में बैठे अन्य लोगों में से चार लोग घायल हो गए जिन्हें डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
समान खरीदने शहर आया था बुज़ुर्ग
मृतक के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सामान खरीदने के लिए भिंड शहर के बाजार में अपनी बेटी के साथ आए थे, सामान खरीदने के बाद वह दोनों एक यात्री ऑटो में बैठकर गांव वापस जा रहे थे, इसी बीच यह हादसा हो गया, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई, इस हादसे के बाद से ही परिवार में मातम छाया हुआ है.
सकरी रोड की वजह से हो रहे हादसे
भिंड लहार स्टेट हाईवे पर इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके है, जिसकी एक बड़ी वजह सड़क ज्यादा चौड़ी न होना और तेज रफ्तार वाहन चलाना है, वाहन ओवर टेक करने के चक्कर में इस तरह के हादसे रोजाना हो रहे हैं.