ETV Bharat / entertainment

अब साउथ सिनेमा में छाएगी 'छावा'?, टॉलीवुड दर्शकों की तेलुगू भाषा में फिल्म को रिलीज करने की मांग, मेकर्स लेंगे बड़ा फैसला? - CHHAAVA IN TELUGU

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' देशभर में छा गई है. अब सोशल मीडिया पर फिल्म को तेलुगू में रिलीज करने की मांग उठी है.

Chhaava In Telugu
छावा तेलुगू सिनेमा (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 19, 2025, 12:56 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 4:48 PM IST

हैदराबाद: विक्की कौशल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. विक्की कौशल की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' दर्शकों के बीच खूब प्यार बटोर रही है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं, जिन्होंने मुगलों के सामने डटकर सामना किया था. संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल ने थिएटर्स में धमाका मचा दिया है. फिल्म छावा बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और देशभर में चर्चित हो रही है. अब सोशल मीडिया पर छावा के तेलुगू वर्जन की मांग हो रही है.

छावा के तेलुगू डब के लिए उठी मांग

एक्स हैंडल पर छावा के तेलुगू भाषा वर्जन की तेजी से मांग हो रही है. वहीं, कुछ लोगों ने छावा के मेकर्स से अनुरोध किया है कि वह उनके फिल्म में इंग्लिश सबटाइटल एड कर दें. वहीं, कई लोगों ने मेकर्स को फिल्म छावा को हिंदी ऑडियंश तक रखने पर फटकारा है. छावा पर एक यूजर ने लिखा है, कृप्या फिल्म छावा को तेलुगू में रिलीज किया जाए, मैंने इसे हिंदी सबटाइटल में देखा, लेकिन कुछ समझ नहीं आया'. दूसरा यूजर लिखता है, कृप्या शिवाजी और संभाजी महाराज की विरासत और बहादुरी को सिर्फ हिंदी भाषा तक समेटकर मत रखें, इसे तेलुगू में भी रिलीज करें, हर हिंदुस्तानी को यह कहानी देखनी चाहिए'. एक यूजर ने छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द फिल्म छावा को तेलुगू में भी रिलीज करें.

लोगों ने मेकर्स को कोसा

एक यूजर ने लिखा है, छावा के मेकर्स का सबसे खराब फैसला यह है कि उन्होंने फिल्म को हिंदी में ही रिलीज किया, यह फिल्म तेलुगू में आराम से 50 से 80 करोड़ रुपेय का बिजनेस कर सकती है'. एक और यूजर लिखता है, यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि इतनी शानदार फिल्म को साउथ स्टेट्स में जगह नहीं दी गई, इस फिल्म को जल्द से जल्द दक्षिण राज्यों में डब करके दिखाना चाहिए'. अब छावा के मेकर्स के पास बड़ा मौका है कि वह फिल्म को तेलुगू भाषा में रिलीज कर बड़ी सक्सेस हासिल कर सकते हैं. ऐसे में अब मेकर्स इस पर कब तक फैसला लेते हैं, ये देखना बाकी है. बता दें, छावा ने पांच दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

ये भी पढे़ं :

'छावा' में खूंखार औरंगजेब बन छाए अक्षय खन्ना, जानें उनके करियर के 4 बेस्ट नेगेटिव रोल - AKSHAYE KHANNA

WATCH: 'छत्रपति संभाजी महाराज' बन घोड़े पर सवार होकर 'छावा' देखने थिएटर पहुंचा दर्शक, ढोल-नगाड़े संग हुई एंट्री

'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5: 150 करोड़ी क्लब में शामिल 'छत्रपति संभाजी महाराज' की फिल्म, 200 करोड़ से बस चंद कदम दूर -

हैदराबाद: विक्की कौशल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. विक्की कौशल की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' दर्शकों के बीच खूब प्यार बटोर रही है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं, जिन्होंने मुगलों के सामने डटकर सामना किया था. संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल ने थिएटर्स में धमाका मचा दिया है. फिल्म छावा बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और देशभर में चर्चित हो रही है. अब सोशल मीडिया पर छावा के तेलुगू वर्जन की मांग हो रही है.

छावा के तेलुगू डब के लिए उठी मांग

एक्स हैंडल पर छावा के तेलुगू भाषा वर्जन की तेजी से मांग हो रही है. वहीं, कुछ लोगों ने छावा के मेकर्स से अनुरोध किया है कि वह उनके फिल्म में इंग्लिश सबटाइटल एड कर दें. वहीं, कई लोगों ने मेकर्स को फिल्म छावा को हिंदी ऑडियंश तक रखने पर फटकारा है. छावा पर एक यूजर ने लिखा है, कृप्या फिल्म छावा को तेलुगू में रिलीज किया जाए, मैंने इसे हिंदी सबटाइटल में देखा, लेकिन कुछ समझ नहीं आया'. दूसरा यूजर लिखता है, कृप्या शिवाजी और संभाजी महाराज की विरासत और बहादुरी को सिर्फ हिंदी भाषा तक समेटकर मत रखें, इसे तेलुगू में भी रिलीज करें, हर हिंदुस्तानी को यह कहानी देखनी चाहिए'. एक यूजर ने छावा के मेकर्स मडोक फिल्म्स से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द फिल्म छावा को तेलुगू में भी रिलीज करें.

लोगों ने मेकर्स को कोसा

एक यूजर ने लिखा है, छावा के मेकर्स का सबसे खराब फैसला यह है कि उन्होंने फिल्म को हिंदी में ही रिलीज किया, यह फिल्म तेलुगू में आराम से 50 से 80 करोड़ रुपेय का बिजनेस कर सकती है'. एक और यूजर लिखता है, यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि इतनी शानदार फिल्म को साउथ स्टेट्स में जगह नहीं दी गई, इस फिल्म को जल्द से जल्द दक्षिण राज्यों में डब करके दिखाना चाहिए'. अब छावा के मेकर्स के पास बड़ा मौका है कि वह फिल्म को तेलुगू भाषा में रिलीज कर बड़ी सक्सेस हासिल कर सकते हैं. ऐसे में अब मेकर्स इस पर कब तक फैसला लेते हैं, ये देखना बाकी है. बता दें, छावा ने पांच दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

ये भी पढे़ं :

'छावा' में खूंखार औरंगजेब बन छाए अक्षय खन्ना, जानें उनके करियर के 4 बेस्ट नेगेटिव रोल - AKSHAYE KHANNA

WATCH: 'छत्रपति संभाजी महाराज' बन घोड़े पर सवार होकर 'छावा' देखने थिएटर पहुंचा दर्शक, ढोल-नगाड़े संग हुई एंट्री

'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5: 150 करोड़ी क्लब में शामिल 'छत्रपति संभाजी महाराज' की फिल्म, 200 करोड़ से बस चंद कदम दूर -

Last Updated : Feb 19, 2025, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.