बुरहानपुर : जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के पलासूर गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बच्चों से भरी कॉन्वेंट स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बुधवार सुबह तेज रफ्तार स्कूल बस असंतुलित होकर केले के खेत में पलट गई, इस हादसे में हादसे में 19 छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं, वहीं 4 बच्चों को गंभीर चोट आई हैं. हादसें के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है. टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि 15 बच्चों को नेपानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि 4 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
मौक पर मची चीख-पुकार
बता दें कि बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे सेंट एंथोनी जेनेलियस कॉन्वेंट स्कूल की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे के बाद बस में सवार छात्र-छात्राएं चीखने चिल्लाने लगे, बच्चों की चीखें सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस से बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तुरंत बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुआ हादसा?
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने कहा, '' सेंट एंथोनी जेनेलियस कॉन्वेंट स्कूल की बस क्रमांक एमपी 12 पी 0262 छात्र-छात्राओं को लेकर हैदरपुर से नेपानगर कॉन्वेंट स्कूल आ रही थी. इस दौरान सातपायरी और पलासुर के बीच धार नदी के पास बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए नियंत्रण खो दिया, इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खेत में जाकर पलट गई.''
यह भी पढ़ें -