ETV Bharat / state

सिंघम बनने चले विधायक की हो गई पिटाई, शराब माफिया के लोगों ने सरेराह पीटा - MLA KAMLESHWAR DODIYAR ATTACKED

रतलाम में अवैध शराब पकड़ने की कोशिश के दौरान वाहन चालक ने विधायक कमलेश्वर डोडियार की पिटाई कर दी.

MLA KAMLESHWAR DODIYAR BEATEN UP
विधायक कमलेश्वर डोडियार की हुई पिटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 12:25 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 1:49 PM IST

रतलाम: सैलाना विधायक पर बीती रात शराब माफिया के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें विधायक को गले, सीने पर चोट आई है. डायरी सिस्टम के खिलाफ मुहिम चलाकर अवैध शराब का परिवहन पकड़ रहे विधायक और उनके समर्थकों से बीती रात मारपीट हो गई. घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मनासा गांव की है, यहां शराब से भरे वाहन को विधायक ने रुकवाया था, लेकिन वाहन चालक ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया. हालांकि, विधायक के समर्थकों ने शराब से भरा वाहन पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

सैलाना विधायक की एक हफ्ते में चौथी कार्रवाई

दरअसल, विधायक का आरोप है कि डायरी सिस्टम के माध्यम से आदिवासी अंचल में शराब ठेकों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. इसके विरोध में अब सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुहिम शुरू की है. झोपड़ी वाले विधायक खुद ही छापेमारी कर अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही शराब को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर रहे हैं. एक हफ्ते में सैलाना विधायक ने यह चौथी कार्रवाई की है.

अवैध शराब पकड़ने गए विधायक से मारपीट

सैलाना विधायक ने पहले रावटी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की गाड़ी पकड़ी थी और वाहन चालक को कार्यकर्ताओं के साथ दौड़ लगाकर पकड़ा था. जिस पर रावटी थाना पुलिस ने 16 पेटी शराब जब्त कर मामला दर्ज किया था. सोमवार सुबह विधायक ने सरवन के समीप बड़ी खुर्द गांव में 7 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया था. इसी क्रम में मंगलवार की रात शिवगढ़ थाना क्षेत्र में शराब पकड़ने गए विधायक के साथ मारपीट हो गई है.

विधायक कमलेश्वर डोडियार पर जानलेवा हमला

सैलाना विधायक ने बताया, " रात 8 बजे वह शिवगढ़ थाना के मनासा क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई पकड़ने के दौरान शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी तो ड्राइवर ने मेरे साथ ही मारपीट कर दी और जान लेने के इरादे से मेरा गला दबाने का प्रयास किया. आरोपी वाहन चालक के खिलाफ विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.'' वहीं, कमलेश्वर डोडियार ने शराब माफिया के खिलाफ मुहिम जारी रखने की बात भी कही है.

शिवगढ़ थाना प्रभारी मोहनलाल मौर्य ने बताया, " सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा हमला किए जाने की जानकारी मिली थी. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं अवैध शराब को भी जब्त किया है."

रतलाम: सैलाना विधायक पर बीती रात शराब माफिया के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें विधायक को गले, सीने पर चोट आई है. डायरी सिस्टम के खिलाफ मुहिम चलाकर अवैध शराब का परिवहन पकड़ रहे विधायक और उनके समर्थकों से बीती रात मारपीट हो गई. घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मनासा गांव की है, यहां शराब से भरे वाहन को विधायक ने रुकवाया था, लेकिन वाहन चालक ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया. हालांकि, विधायक के समर्थकों ने शराब से भरा वाहन पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

सैलाना विधायक की एक हफ्ते में चौथी कार्रवाई

दरअसल, विधायक का आरोप है कि डायरी सिस्टम के माध्यम से आदिवासी अंचल में शराब ठेकों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. इसके विरोध में अब सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुहिम शुरू की है. झोपड़ी वाले विधायक खुद ही छापेमारी कर अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही शराब को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर रहे हैं. एक हफ्ते में सैलाना विधायक ने यह चौथी कार्रवाई की है.

अवैध शराब पकड़ने गए विधायक से मारपीट

सैलाना विधायक ने पहले रावटी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की गाड़ी पकड़ी थी और वाहन चालक को कार्यकर्ताओं के साथ दौड़ लगाकर पकड़ा था. जिस पर रावटी थाना पुलिस ने 16 पेटी शराब जब्त कर मामला दर्ज किया था. सोमवार सुबह विधायक ने सरवन के समीप बड़ी खुर्द गांव में 7 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया था. इसी क्रम में मंगलवार की रात शिवगढ़ थाना क्षेत्र में शराब पकड़ने गए विधायक के साथ मारपीट हो गई है.

विधायक कमलेश्वर डोडियार पर जानलेवा हमला

सैलाना विधायक ने बताया, " रात 8 बजे वह शिवगढ़ थाना के मनासा क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई पकड़ने के दौरान शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी तो ड्राइवर ने मेरे साथ ही मारपीट कर दी और जान लेने के इरादे से मेरा गला दबाने का प्रयास किया. आरोपी वाहन चालक के खिलाफ विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.'' वहीं, कमलेश्वर डोडियार ने शराब माफिया के खिलाफ मुहिम जारी रखने की बात भी कही है.

शिवगढ़ थाना प्रभारी मोहनलाल मौर्य ने बताया, " सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा हमला किए जाने की जानकारी मिली थी. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं अवैध शराब को भी जब्त किया है."

Last Updated : Feb 19, 2025, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.