नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अप्रैल तक भारत में खुदरा कारोबार शुरू करने की योजना बना रहे हैं. यह जानकारी CNBC-TV18 की 19 फरवरी की रिपोर्ट में दी गई है. कंपनी परिचालन शुरू करने के लिए बर्लिन प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों के आयात पर विचार कर रही है. मुंबई के BKC बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और नई दिल्ली के एरोसिटी में शोरूम की जगहें तय की गई हैं. टेस्ला की शुरुआती योजनाओं में भारतीय बाजार के लिए 25,000 डॉलर (करीब 22 लाख रुपये) से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करना शामिल है.
हालांकि टेस्ला ने अभी तक भारत में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है, लेकिन इसकी योजना भारतीय OEM आपूर्तिकर्ताओं से कलपुर्जों की सोर्सिंग में उल्लेखनीय वृद्धि करने की है. CNBC-TV18 ने बताया कि घरेलू इकोसिस्टम से सोर्सिंग 2025 तक 1 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है.
वैश्विक ईवी लीडर ट्रंप प्रशासन द्वारा घोषित पारस्परिक शुल्कों के मद्देनजर आयात शुल्क में और कटौती की उम्मीद कर रहा है, जो वर्तमान में 70 फीसदी है. जबकि टेस्ला ने पहले उच्च आयात शुल्कों के कारण भारतीय बाजार में प्रवेश करने में संकोच किया था, भारत सरकार ने 40,000 डॉलर से अधिक की लागत वाली हाई-एंड कारों पर सीमा शुल्क 110 फीसदी से घटाकर 70 फीसदी कर दिया है.