ETV Bharat / state

संजय टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के सामने आ गए 5 बाघ, पर्यटकों की अटकी सांसें - SANJAY TIGER RESERVE VIDEO

सीधी में संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने अचानक पांच बाघ आ गए. बाघों को इतने पास से गुजरता देख सैलानी रोमांचित हो उठे.

Sanjay Tiger Reserve video
संजय टाइगर रिजर्व में बाघों का वीडियो वायरल (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 12:10 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 2:20 PM IST

सीधी: सीधी स्थित संजय टाइगर रिजर्व बाघों का नया ठिकाना बनता जा रहा है. यहां आए दिन सैलानियों को ग्रुप में बाघ नजर आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा टाइगर रिजर्व से फिर सामने आया है जिससे वन्यजीव प्रेमी रोमांचित हो उठे. दरअसल बुधवार सुबह जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने अचानक पांच बाघ आ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पर्यटकों के सामने से गुजरा बाघों का झुंड
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पर्यटकों की गाड़ी जंगल के एक मार्ग से गुजर रही थी, तभी महज 15 मीटर की दूरी से पांच बाघों का झुंड सड़क पार करता दिखाई दिया. इस अनोखे नजारे को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कुछ पर्यटक इस दुर्लभ क्षण को कैमरे में कैद करने में सफल रहे, जिसके चलते यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

संजय टाइगर रिजर्व में नजर आए 5 बाघ (ETV Bharat)

संजय टाइगर रिजर्व में बढ़ रहे बाघ
संजय टाइगर रिजर्व, जिसे सफेद बाघ की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है. यह रिजर्व लगातार बाघों की बढ़ती संख्या के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. वन विभाग के अनुसार, संरक्षण प्रयासों और बेहतर पर्यावरणीय संतुलन के चलते यहां बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

वन विभाग ने की पर्यटकों से अपील
वन अधिकारी अमित दुबे ने बताया कि, ''संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या वन्यजीव संरक्षण के लिए सकारात्मक संकेत है. वहीं, यह पर्यटकों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण बनता जा रहा है. वन विभाग ने पर्यटकों से सतर्कता बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि जंगल का संतुलन बना रहे और वन्यजीवों को कोई खतरा न हो.''

सीधी: सीधी स्थित संजय टाइगर रिजर्व बाघों का नया ठिकाना बनता जा रहा है. यहां आए दिन सैलानियों को ग्रुप में बाघ नजर आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा टाइगर रिजर्व से फिर सामने आया है जिससे वन्यजीव प्रेमी रोमांचित हो उठे. दरअसल बुधवार सुबह जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने अचानक पांच बाघ आ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पर्यटकों के सामने से गुजरा बाघों का झुंड
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पर्यटकों की गाड़ी जंगल के एक मार्ग से गुजर रही थी, तभी महज 15 मीटर की दूरी से पांच बाघों का झुंड सड़क पार करता दिखाई दिया. इस अनोखे नजारे को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कुछ पर्यटक इस दुर्लभ क्षण को कैमरे में कैद करने में सफल रहे, जिसके चलते यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

संजय टाइगर रिजर्व में नजर आए 5 बाघ (ETV Bharat)

संजय टाइगर रिजर्व में बढ़ रहे बाघ
संजय टाइगर रिजर्व, जिसे सफेद बाघ की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है. यह रिजर्व लगातार बाघों की बढ़ती संख्या के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. वन विभाग के अनुसार, संरक्षण प्रयासों और बेहतर पर्यावरणीय संतुलन के चलते यहां बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

वन विभाग ने की पर्यटकों से अपील
वन अधिकारी अमित दुबे ने बताया कि, ''संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या वन्यजीव संरक्षण के लिए सकारात्मक संकेत है. वहीं, यह पर्यटकों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण बनता जा रहा है. वन विभाग ने पर्यटकों से सतर्कता बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि जंगल का संतुलन बना रहे और वन्यजीवों को कोई खतरा न हो.''

Last Updated : Feb 19, 2025, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.