ETV Bharat / state

सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट के नाम एक और कीर्तिमान, रिकॉर्ड 202 दिनों तक किया बिजली का उत्पादन

बिजली उत्पादन में देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रदेश के प्रमुख पावर प्लांटों में से एक सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट ने लगातार 202 जिन तक बिजली उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया है. (satpura power plant)

saarni power plant
सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट
author img

By

Published : May 20, 2022, 4:28 PM IST

बैतूल। 1960 के दशक से देश में निर्बाध बिजली की जरुरत पूरी करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभान वाले सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट सारणी ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है.यह रिकॉर्ड प्लांट से बिना रुके 202 दिनों तक बिजली उत्पादन करने का है. 250 मेगावाट क्षमता की प्लांट की 11 नंबर इकाई 30 अक्टूबर 2021 से सतत बिजली उत्पादन कर रही है. 18 मई को 3.31 बजे इकाई क्रमांक-11 ने बिजली उत्पादन के 200 दिन पूरे किए. 11 नंबर इकाई ने शुक्रवार को 202 दिन तक लगातार बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया. (saarni power plant another record registered)


कम खपत में अधिक बिजली उत्पादन का भी रिकार्ड: खासबात यह है कि, लगातार 202 दिन तक बिजली उत्पादन पर ऑयल खपत 0.02 एमएल/केडब्ल्यूएच रही. इतना ही नहीं, 200 दिन बिजली इकाई चलने के दौरान 100.71 प्रतिशत पीएएफ और 91.92 प्रतिशत पीएलएफ रहा. इससे पहले सतपुड़ा के नाम 205 दिनों तक लगातार बिजली उत्पादन का रिकार्ड पीएच-टू की इकाई का रहा है, लेकिन अब प्लांट का यह यूनिट बंद हो गई है.

-इससे पहले 11 नंबर इकाई ने 6 नवंबर 2019 से 29 अप्रैल 2020 तक 174 दिन.
- 10 नंबर इकाई 11 अप्रैल 2021 से 22 अक्टूबर 2021 यानी 186 दिनों तक लगातार चली है.
- इन दोनों इकाइयों की कमिश्निंग 16 मार्च 2014 को हुई थी.
-16 मार्च को सतपुड़ा की 10 और 11 नंबर इकाई को 8 साल पूरे हो चुके हैं.(saarni thermal power plant)

मध्यप्रदेश में बढ़ने लगी बिजली की डिमांड, लोड पर ली गई 200 मेगावाट की 6 नंबर यूनिट

आरोप पर लगा विराम: सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारणी के मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने बताया कि-

11 नंबर इकाई ने लगातार 202 दिनों तक बिजली उत्पादन का रिकार्ड बनाया है. इस इकाई को बिजली उत्पादन करते हुए 205 दिन पूरे होने पर सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारनी में भव्य आयोजन की तैयारी है. इस यशपूर्ण उपलब्धि के लिए सतपुड़ा पॉवर प्लांट के अधिकारियों कर्मचारियों की खुबियों से उर्जा मंत्रालय पर कम बिजली उत्पादन करने को लेकर लगने वाले आरोपों पर विराम लग गया है. (Record of power generation uninterrupted 202 days)

आरके गुप्ता, चीफ इंजीनियर

बैतूल। 1960 के दशक से देश में निर्बाध बिजली की जरुरत पूरी करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभान वाले सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट सारणी ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है.यह रिकॉर्ड प्लांट से बिना रुके 202 दिनों तक बिजली उत्पादन करने का है. 250 मेगावाट क्षमता की प्लांट की 11 नंबर इकाई 30 अक्टूबर 2021 से सतत बिजली उत्पादन कर रही है. 18 मई को 3.31 बजे इकाई क्रमांक-11 ने बिजली उत्पादन के 200 दिन पूरे किए. 11 नंबर इकाई ने शुक्रवार को 202 दिन तक लगातार बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया. (saarni power plant another record registered)


कम खपत में अधिक बिजली उत्पादन का भी रिकार्ड: खासबात यह है कि, लगातार 202 दिन तक बिजली उत्पादन पर ऑयल खपत 0.02 एमएल/केडब्ल्यूएच रही. इतना ही नहीं, 200 दिन बिजली इकाई चलने के दौरान 100.71 प्रतिशत पीएएफ और 91.92 प्रतिशत पीएलएफ रहा. इससे पहले सतपुड़ा के नाम 205 दिनों तक लगातार बिजली उत्पादन का रिकार्ड पीएच-टू की इकाई का रहा है, लेकिन अब प्लांट का यह यूनिट बंद हो गई है.

-इससे पहले 11 नंबर इकाई ने 6 नवंबर 2019 से 29 अप्रैल 2020 तक 174 दिन.
- 10 नंबर इकाई 11 अप्रैल 2021 से 22 अक्टूबर 2021 यानी 186 दिनों तक लगातार चली है.
- इन दोनों इकाइयों की कमिश्निंग 16 मार्च 2014 को हुई थी.
-16 मार्च को सतपुड़ा की 10 और 11 नंबर इकाई को 8 साल पूरे हो चुके हैं.(saarni thermal power plant)

मध्यप्रदेश में बढ़ने लगी बिजली की डिमांड, लोड पर ली गई 200 मेगावाट की 6 नंबर यूनिट

आरोप पर लगा विराम: सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारणी के मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने बताया कि-

11 नंबर इकाई ने लगातार 202 दिनों तक बिजली उत्पादन का रिकार्ड बनाया है. इस इकाई को बिजली उत्पादन करते हुए 205 दिन पूरे होने पर सतपुड़ा पॉवर प्लांट सारनी में भव्य आयोजन की तैयारी है. इस यशपूर्ण उपलब्धि के लिए सतपुड़ा पॉवर प्लांट के अधिकारियों कर्मचारियों की खुबियों से उर्जा मंत्रालय पर कम बिजली उत्पादन करने को लेकर लगने वाले आरोपों पर विराम लग गया है. (Record of power generation uninterrupted 202 days)

आरके गुप्ता, चीफ इंजीनियर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.