बैतूल(Betul)।आमला थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को हुई हत्या के आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है. ग्राम लाखापुर में 18 जुलाई को बीड नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था.पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि युवक गांव की युवती से मिलने गया था. युवती के पिता को युवती का युवकों के साथ स्कूटी पर बैठना इतना ना गवार गुजरा कि पिता ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर युवती के अन्य दोस्ती की लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.वारदात के दौरान युवती का एक अन्य दोस्त जान बचाकर भाग निकला. पुलिस ने अन्य युवक सहिता आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या की गुत्थी का पुलिस ने किया खुलासा
17 जुलाई की रात में गांव में आमला का एक लड़का उसके दोस्त के साथ ग्राम लाखापुर मे महिला मित्र से मिलने आया था और मिलने के बाद वापस आमला को जा रहा था. जो महिला मित्र के पिता के देखने पर लड़की के पिता ने उन दोनों लड़कों का पीछा कर उनकी गाड़ी में टक्कर मारी थी.
बेटी से मिलने से नाराज पिता ने की युवक की हत्या
आरोपी किशोरी के पिता इमरत उईके उम्र 40 साल निवासी ग्राम लाखापुर और एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ये सामने आया है. युवती से मिलने उसका मित्र आमला से अपनी स्कूटी से लाखापुर गांव आया था. युवक से मिलने के लिए युवती गांव के पास बने मंदिर के तरफ गई थी. किशोरी और उसके लड़के ने घर में लड़की को न पाकर युवती की तलाश की.
मुफ्त अनाज बांटने के मेगा इवेंट पर दिग्गी का तंज, मंत्री ने दिया जवाब- ब्रांडिंग में क्या बुराई
युवक के साथ स्कूटी पर बैठा देख गुस्साए पिता ने कर दी हत्या
लड़की की तलाश की जो गांव के मंदिर के पास सूरज और उसके दोस्त के साथ स्कूटी पर बैठी हुई दिखी. युवती के पिता किशोरी और उसका बेटा अपनी मोटर साईकिल पर थे.पिता ने दोनों लडकों का पीछा करते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मारी जिससे दोनों लड़के रोड किनारे ढलान में गिर गए. टक्कर के बाद युवती का प्रेमी तो भाग निकला लेकिन उसका मित्र सूरज को घेरकर उसके साथ कुल्हाड़ी और डंडे से मारपीट की. जिससे मृतक के सर, कंधे पर कई बार वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
आरोपी को अदालत में किया गया पेश
जिस पर आरोपी किशोरी के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया . प्रकरण में हत्या के आरोपी इमरत उईके को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.