बड़वानी। सेंधवा के पास बालसमुद बैरियर पर अवैध गोवंश परिवहन करने वाले ट्रक को लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच विवाद हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर आरोप लगाया कि पुलिस ने अवैध वसूली कर गोवंश परिवहन कर रहे ट्रक को जाने दिया और इस बात का विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इस बात की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुलिस चौकी पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं RTO बैरियर पर पदस्थ अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश से लगातार महाराष्ट्र में गोवंश की तस्करी की जाती है. शनिवार को गोवंश से भरी एक गाड़ी निकलने की सूचना मिलने पर गाड़ी को रोककर जांच की गई, जिसमें खाली कैरेट के नीचे गोवंश मिले. इसके बाद गाड़ी को लेकर बैरियर बालसमुद लाया गया, जहां पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद इस कदर हो गया कि गाड़ियों में तोड़फोड़ तक की नौबत आ गई.
इस विवाद के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंतर पटेल के नेतृत्व में पुलिस चौकी पहुंचे. जहां जिन लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट की, उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की. घटना के तुरंत बाद सेंधवा SDOP तरूणेंद्र सिंह बघेल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना में जिन लोगों को चोटें आई थी, उन्हें इलाज के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें- दलित हिंसा: एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित की पत्नी, लगाई न्याय की गुहार
RTO बैरियर पर पदस्थ अधिकारी का कहना है कि क्षेत्रीय असामाजिक तत्वों के साथ आए दिन बैरियर पर विवाद किया जाता है. आज 60 से 70 लोग बैरियर पर आकर दबाव बनाने की कोशिश किए और बैरियर के आरक्षक के साथ मारपीट करते हुए बूथ की राशि लूटने की कोशिश की, जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.