ETV Bharat / state

खेत से संदिग्ध हालत में मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट में लांजी थाना पुलिस को पालडोंगरी गांव में खेत से संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिला है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Dead body
Dead body
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 12:08 AM IST

बालाघाट। लांजी थाना पुलिस को पालडोंगरी गांव में खेत से एक युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त सचिन करेजा गांव के रहने वाले सचिन धनवले के रूप में हुई है. शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है इसलिए पुलिस जांच में जुटी है.

खेत में मिला लापता युवक का शव

मृतक सचिन अपने मामा के गांव पालडोंगरी आया था. लेकिन सचिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वो भूलवश कहीं और चला गया. युवक के लापता होने की जानकारी 31 अक्टूबर को पुलिस थाना लांजी में दी गई. जिसके बाद से पुलिस सचिन की तलाश कर रही थी.

जांच अधिकारी राकेश बघेल ने बताया कि शव मिलने की सूचना खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों से मिली. सूचना के बाद जांच टीम मौका स्थल पर पंहुची. जहां कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की सहायता से सिविल अस्पताल लांजी पंहुचाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जांच कर रही है.

बालाघाट। लांजी थाना पुलिस को पालडोंगरी गांव में खेत से एक युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त सचिन करेजा गांव के रहने वाले सचिन धनवले के रूप में हुई है. शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है इसलिए पुलिस जांच में जुटी है.

खेत में मिला लापता युवक का शव

मृतक सचिन अपने मामा के गांव पालडोंगरी आया था. लेकिन सचिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वो भूलवश कहीं और चला गया. युवक के लापता होने की जानकारी 31 अक्टूबर को पुलिस थाना लांजी में दी गई. जिसके बाद से पुलिस सचिन की तलाश कर रही थी.

जांच अधिकारी राकेश बघेल ने बताया कि शव मिलने की सूचना खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों से मिली. सूचना के बाद जांच टीम मौका स्थल पर पंहुची. जहां कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की सहायता से सिविल अस्पताल लांजी पंहुचाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जांच कर रही है.

Intro:बालाघाट।बालाघाट के लांजी थाना अन्तर्गत ग्राम करेजा निवासी सचिन धनवले उम्र 18 वर्ष 29 अक्टुबर को अचानक ग्राम पालडोंगरी से लापता हो गया था। युवक के लापता होने के संबध में बताया गया की युवक सचिन धनवले ग्राम करेजा से अपने मामा गांव ग्राम पालडोंगरी आया था लेकिन सचिन की वर्तमान समय में मानसिक स्थिति ठीक नही होने के चलते वह भूल वश कंही और चला गया ऐसी संभावनाऐं व्यक्त की जा रही है थी युवक के लापता होने के संबंध मे 31 अक्टुबर को पुलिस थाना लांजी में सुचित कर गुम इंसान कायम करवाया गया था इसी दिन से लगातार युवक सचिन की तलाश की जा रही थी लेकिन सचिन के बारे में कुछ भी पता नही पाया अचानक आज ग्राम पालडोंगरी के खेत के कोने में युवक सचिन क्षतविक्षिप्ति अवस्था में शव को पुलिस ने बरामद किया है। Body:ग्राम पालडोंगरी के दुष्यंत उमरे के खेत में मिला शव-
गुम हुये सचिन धनवले का शव ग्राम पालडोंगरी के दुष्यंत उमरे के खेत में सर्व प्रथम खेत मे कार्य करने वाले किसान को दिखाई दिया। बतादे की खेत मे हार्वेस्टर मशीन चल रही थी इसी दौरान खेत खेत में दुर्गध चली दुर्गंध आ रही स्थान के समक्ष खेत में कार्य करने वाले गये तो देखा की एक शव बुरी अवस्था में पडा हुआ, शव पूर्ण रूप से कंकाल मे परिवॢतत हो चुका था, आस पास के लोगो को शव के बारे सूचना दी गई तब गुम हुये सचिन धनवले के परिजन मामा लक्ष्मीप्रसाद उमरे एवं अन्य लोगो सूचित किया गया जो कि सभी मौका स्थल पर पंहुचे जिन्होने कपडो की मदद से सचिन धनवले की शिनाख्त की तथा पुलिस को सूचना दि गई। 
उक्त प्रकरण में मौका स्थल पर उपस्थित जांच अधिकारी उपनिरीक्षक राकेश बघेल अपनी जांच टीम के साथ मौका स्थल पर पंहुचे जंहा उन्होने स्थल पंचनामा आदि तैयार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण कर नर कंकाल को परिजनो की सहायता से सिविल अस्पताल लांजी पंहुचाया जंहा से शव को पोस्टमार्टम के लिये भोपाल भेजा जायेगा। प्रकरण के संदर्भ में जांच अधिकारी बघेल ने बताया की विगत 31 अक्टुबर को सचिन धनवले के गुम होनी सूचना प्राप्त हुई, जिस जांच पर इस स्थान पर आये हुये परिजनो ने उक्त शव की पहचान सचिन के रूप में की है हमारे द्वारा मर्ग कायम मामले की जांच की जा रही है। Conclusion: 

क्या सचिन धनवले की हुई है हत्या- 18 वर्षीय सचिन धनवले जो कि गुम हुये दिनांक के समय मानसिक रूप से अस्वस्थ था, अपने घर से मामा के घर में आकर निवास कर रहा था अचानक सचिन का गायब हो जाना, 1 माह के करीब बीत जाने पर भी सचिन का कंही पता ना चलना और अचानक पालडोंगरी मे ही सचिन का शव मिलना, इतने दिनो से खेत में लाश होना, खेतो मे पिछले एक माह से लगातार काम चलना बावजुद इसके किसी को लाश नही दिखाई देना,अनेको सवालो को जन्म देता है क्या सचिन धनवले की हत्या की गई है यह पुलिस जांच का विषय है इस विषय पर गहन जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष सामने आयेगा फिलहाल पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर मामले को जांच मे लिया है। 
बाइट लक्ष्मीप्रसाद परिजन
बाइट राकेश बघेल जांच अधिकारी
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.