बालाघाट। लांजी थाना पुलिस को पालडोंगरी गांव में खेत से एक युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त सचिन करेजा गांव के रहने वाले सचिन धनवले के रूप में हुई है. शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है इसलिए पुलिस जांच में जुटी है.
मृतक सचिन अपने मामा के गांव पालडोंगरी आया था. लेकिन सचिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वो भूलवश कहीं और चला गया. युवक के लापता होने की जानकारी 31 अक्टूबर को पुलिस थाना लांजी में दी गई. जिसके बाद से पुलिस सचिन की तलाश कर रही थी.
जांच अधिकारी राकेश बघेल ने बताया कि शव मिलने की सूचना खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों से मिली. सूचना के बाद जांच टीम मौका स्थल पर पंहुची. जहां कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की सहायता से सिविल अस्पताल लांजी पंहुचाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जांच कर रही है.