ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से बचने के लिए महिला पुलिस गाने के माध्यम से दे रही जागरुकता संदेश - ashoknagar police

अशोकनगर पुलिस गाना गाकर लोगों से घर में रहने की अपील की है. गाने के माध्यम से महिला पुलिस संदेश दे रही है कि कोरोना बीमारी कितनी खतरनाक है. साथ ही वायरस संक्रमण से बचाव हेतु शहर का भ्रमण कर आमजन को सतर्कता बरतने का संदेश दिया जा रहा है.

Watch VIDEO
अशोकनगर पुलिस
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:07 PM IST

अशोकनगर। कोरोना महामारी से बचने के लिए और लॉकडाउन का पालन करने के लिए देशभर की पुलिस 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है और लोगों को घर में रहने के लिए जागरुक कर रही है, इसी क्रम में अशोकनगर पुलिस ने गाना गाकर लोगों से घर में रहने की अपील की है. गाने के माध्यम से महिला पुलिस संदेश दे रहीं हैं कि कोरोना बीमारी कितनी खतरनाक है.

अशोकनगर पुलिस

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण का इस वक्त पूरी दुनिया सामना कर रही है. इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार करने की दुनिया के सभी देश कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी को सफलता नहीं मिली है. वहीं अशोकनगर पुलिस वायरस संक्रमण से बचाव हेतु शहर का भ्रमण कर आमजन को सतर्कता बरतने का संदेश दिया जा रहा है.

  • #COVID19 वायरस संक्रमण से बचाव हेतु अशोकनगर पुलिस द्वारा गीत के माध्यम से आमजन को घर में ही सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।तो आइए हम भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घरों में रहें और सुरक्षित रहें। #MPFightsCorona @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @GwaliorComm @PROJSGwalior pic.twitter.com/RVqhuxObeE

    — JD Jansampark Gwalior (@jdjsgwalior) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • अशोकनगर पुलिस द्वारा #COVID19 वायरस संक्रमण से बचाव हेतु शहर का भ्रमण कर आमजन को सतर्कता बरतने हेतु जागरूक किया जा रहा है।तो आइए मिलकर हम भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घरों मे रहें और सुरक्षित रहे।#MPFightsCorona @JansamparkMP @DrKPSinghYadav @GwaliorComm @dmgwalior @PROJSGwalior pic.twitter.com/xPrh7qzbFi

    — JD Jansampark Gwalior (@jdjsgwalior) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अशोकनगर। कोरोना महामारी से बचने के लिए और लॉकडाउन का पालन करने के लिए देशभर की पुलिस 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है और लोगों को घर में रहने के लिए जागरुक कर रही है, इसी क्रम में अशोकनगर पुलिस ने गाना गाकर लोगों से घर में रहने की अपील की है. गाने के माध्यम से महिला पुलिस संदेश दे रहीं हैं कि कोरोना बीमारी कितनी खतरनाक है.

अशोकनगर पुलिस

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण का इस वक्त पूरी दुनिया सामना कर रही है. इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार करने की दुनिया के सभी देश कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी को सफलता नहीं मिली है. वहीं अशोकनगर पुलिस वायरस संक्रमण से बचाव हेतु शहर का भ्रमण कर आमजन को सतर्कता बरतने का संदेश दिया जा रहा है.

  • #COVID19 वायरस संक्रमण से बचाव हेतु अशोकनगर पुलिस द्वारा गीत के माध्यम से आमजन को घर में ही सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।तो आइए हम भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घरों में रहें और सुरक्षित रहें। #MPFightsCorona @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @GwaliorComm @PROJSGwalior pic.twitter.com/RVqhuxObeE

    — JD Jansampark Gwalior (@jdjsgwalior) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • अशोकनगर पुलिस द्वारा #COVID19 वायरस संक्रमण से बचाव हेतु शहर का भ्रमण कर आमजन को सतर्कता बरतने हेतु जागरूक किया जा रहा है।तो आइए मिलकर हम भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घरों मे रहें और सुरक्षित रहे।#MPFightsCorona @JansamparkMP @DrKPSinghYadav @GwaliorComm @dmgwalior @PROJSGwalior pic.twitter.com/xPrh7qzbFi

    — JD Jansampark Gwalior (@jdjsgwalior) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.