ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से अनूपपुर में होगा 28 उप-स्वास्थ्य केंद्रो का निर्माण, लोगों का होगा आसानी से इलाज - Anuppur News

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर के लोगों तोहफा दिया है. जिले के 28 गांवों में 8 करोड़ 46 लाख 72 हजार रूपए की लागत से 28 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण किया जाना है. इन उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के बनने से ग्रामीणों को और ज्यादा आसानी से इलाज मिल सकेगा.

Sub-health center to be built in Anuppur
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 7:07 PM IST

अनूपपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि उनके गृह जिले अनूपपुर के 28 गांवों में 8 करोड़ 46 लाख 72 हजार रुपए की लागत से 28 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इन कार्यों के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें प्रति भवन के निर्माण पर 30 लाख 26 हजार रुपए व्यय होंगे.

छतरपुर: वर्षों से बंद गांव का उप स्वास्थ्य केन्द्र, तबेले में हुआ तब्दील

इन जगह को दी गई प्राथमिकता

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अनूपपुर जिले में आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता के रूप में स्वीकृत परियोजनाओं के अंतर्गत इस राशि की स्वीकृति प्रदान की हैं. इसके अंतर्गत तितरीपोढ़ी, पसला, पोंढी, दुलहरा, चचाई, खोली, बिजोडी, डोंगराटोला, मझगवां, घुईदादर, पालाडोंगरी, गिरारी (पाटन) पिपरखुटा, दुधमानियां, गोरसी, गुंवारी, जरियारी, खमरौध, कोठी पकरिहा, जमुना, भालूमाड़ा छिरमिरी, चंगेरी, खूंटाटोला, भगता, लहसुई, श्रमिकनगर और ग्राम पिपरिया में उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा.

काफी समय से लोग कर रहे थे अनुरोध

गौरतलब है कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि इन उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के बनने से ग्रामीणों को और ज्यादा आसानी से इलाज मिल सकेगा. काफी समय से स्थानीय जन-प्रतिनिधि और आम जनता इस संबंध में अनुरोध कर रहे थे.

अनूपपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि उनके गृह जिले अनूपपुर के 28 गांवों में 8 करोड़ 46 लाख 72 हजार रुपए की लागत से 28 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इन कार्यों के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें प्रति भवन के निर्माण पर 30 लाख 26 हजार रुपए व्यय होंगे.

छतरपुर: वर्षों से बंद गांव का उप स्वास्थ्य केन्द्र, तबेले में हुआ तब्दील

इन जगह को दी गई प्राथमिकता

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अनूपपुर जिले में आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता के रूप में स्वीकृत परियोजनाओं के अंतर्गत इस राशि की स्वीकृति प्रदान की हैं. इसके अंतर्गत तितरीपोढ़ी, पसला, पोंढी, दुलहरा, चचाई, खोली, बिजोडी, डोंगराटोला, मझगवां, घुईदादर, पालाडोंगरी, गिरारी (पाटन) पिपरखुटा, दुधमानियां, गोरसी, गुंवारी, जरियारी, खमरौध, कोठी पकरिहा, जमुना, भालूमाड़ा छिरमिरी, चंगेरी, खूंटाटोला, भगता, लहसुई, श्रमिकनगर और ग्राम पिपरिया में उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा.

काफी समय से लोग कर रहे थे अनुरोध

गौरतलब है कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि इन उप-स्वास्थ्य केन्द्रों के बनने से ग्रामीणों को और ज्यादा आसानी से इलाज मिल सकेगा. काफी समय से स्थानीय जन-प्रतिनिधि और आम जनता इस संबंध में अनुरोध कर रहे थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.