आगर। सुसनेर विकास खंड के मैना गांव में बीती रात 30 वर्षीय महिला बुरी तरह जल गई. महिला ने आगर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. महिला के जीवित अवस्था में परिजनों ने उससे बातचीत करते हुए वीडियो भी बनाया था, जिसमें महिला किसी युवक के द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगा रही है.
![Woman died due to burns](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:23:04:1597150384_mp-aga-01-mena-mhila-mot-photo-mpc10003_11082020180404_1108f_1597149244_131.jpg)
मैना गांव में सोमवार रात करीब 12 बजे के लगभग घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो महिला को एम्बुलेंस के जरिए सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए, जहां डॉक्टर अखिलेश बागी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां देर रात ही महिला की मौत हो गई.
महिला ने मृत्यु के पूर्व अपने परिजनों को वीडियो में कमल नामक एक व्यक्ति पर किरोसिन डालकर जलाने का आरोप लगाई है. थाना प्रभारी राजीव उइके के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मंगलवार की शाम महिला का अंतिम संस्कार किया गया, उसके बाद परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.