ETV Bharat / state

आगर-मालवा: विश्व के पहले कामधेनु गौ अभ्यारण्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश - गौ अभ्यारण्य

सुसनेर तहसील के ग्राम सालरिया स्थित देश के पहले गौ अभयारण्य का कलेक्टर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभ्यारण में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर..

District Collector inspecting cow sanctuary
गौ अभ्यारण्य का निरीक्षण करते हुवे जिला कलेक्टर
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:25 AM IST

आगर। सुसनेर तहसील के ग्राम सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभ्यारण्य का शुक्रवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभ्यारण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अभ्यारण के सुचारू रूप से संचालन के लिए उपसंचालक एसव्ही कोसरवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इतना ही नहीं उन्होंने अभ्यारण्य में मौजदू मौजूद अस्वस्थ एवं कमजोर गायों को अलग शेड में रखकर उनकी बेहतर देखरेख करने की बात कही है.

निरीक्षण के दौरान अभ्यारण्य के उपसंचालक एसवी कोसरवाल से कलेक्टर ने वर्तमान में मौजूद गायों की संख्या, कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के साथ गायों को उपलब्ध व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी ली. उन्होंने गायों के शेडों में घूम कर व्यवस्थाओं निरीक्षण किया.

District Collector inspecting cow sanctuary
गौ अभ्यारण्य का निरीक्षण करते हुवे जिला कलेक्टर

कलेक्टर अवधेश शर्मा ने गौ अभ्यारण में मौजूद स्वस्थ और अस्वस्थ एवं कमजोर गायों को अलग-अलग शेड में रखकर अच्छी देखरेख करने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं उन्होंने भूसा भंडार गृह का भी निरीक्षण कर पर्याप्त मात्रा में भूसा रखने के उपसंचालक को निर्देश दिए. उन्होंने गौ अभ्यारण परिसर में गौ कास्ट निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन कर गो कास्ट की सप्लाई आदि के बारे में जानकारी ली.

इसके साथ वहां स्थित ट्यूबवेल की विद्युत मोटर खराब होने से उसे दुरुस्त करवाकर लगवाने के लिए पीएचई विभाग को आदेश दिए. कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ओशिन विक्टर सहित गौ अभ्यारण के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

आगर। सुसनेर तहसील के ग्राम सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभ्यारण्य का शुक्रवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभ्यारण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अभ्यारण के सुचारू रूप से संचालन के लिए उपसंचालक एसव्ही कोसरवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इतना ही नहीं उन्होंने अभ्यारण्य में मौजदू मौजूद अस्वस्थ एवं कमजोर गायों को अलग शेड में रखकर उनकी बेहतर देखरेख करने की बात कही है.

निरीक्षण के दौरान अभ्यारण्य के उपसंचालक एसवी कोसरवाल से कलेक्टर ने वर्तमान में मौजूद गायों की संख्या, कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के साथ गायों को उपलब्ध व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी ली. उन्होंने गायों के शेडों में घूम कर व्यवस्थाओं निरीक्षण किया.

District Collector inspecting cow sanctuary
गौ अभ्यारण्य का निरीक्षण करते हुवे जिला कलेक्टर

कलेक्टर अवधेश शर्मा ने गौ अभ्यारण में मौजूद स्वस्थ और अस्वस्थ एवं कमजोर गायों को अलग-अलग शेड में रखकर अच्छी देखरेख करने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं उन्होंने भूसा भंडार गृह का भी निरीक्षण कर पर्याप्त मात्रा में भूसा रखने के उपसंचालक को निर्देश दिए. उन्होंने गौ अभ्यारण परिसर में गौ कास्ट निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन कर गो कास्ट की सप्लाई आदि के बारे में जानकारी ली.

इसके साथ वहां स्थित ट्यूबवेल की विद्युत मोटर खराब होने से उसे दुरुस्त करवाकर लगवाने के लिए पीएचई विभाग को आदेश दिए. कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ओशिन विक्टर सहित गौ अभ्यारण के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.