भोपाल: मध्य प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव के लिए मालवा-निमाड अंचल में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज धार और झाबुआ में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
चौथे चरण के चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में लगातार बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जोर लगा रहे हैं. अमित शाह के पहले जहां बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा कर चुके हें तो वहीं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी चुनावी सभा और रोड शो कर कांग्रेस के लिए वोट मांग चुके हैं. मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 21 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हो चुका है. बाकी शेष आठ सीटों पर 19 मई को मतदान होने वाला है. सात सीटें बीजेपी और एक कांग्रेस के पास है.