भोपाल। राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी शाहपुरा सेक्टर ए में एक 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मकान के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है. हादसे में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा नया मकान बनाने के लिए खोदी गई जमीन के धंसने से हुआ है. इससे पास ही बनी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी. मौके पर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के साथ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी पहुंचे.
कई मजदूर फंसे: स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग के पास ही नया मकान बनाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच पास में बना स्ट्रक्चर गिर गया. इसमें कई मजदूर फंस गए. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं. मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.
मकान का छज्जा गिरने से दुर्गा पंडाल में मची अफरा तफरी, टला बड़ा हादसा
रेस्क्यू जारी: हादसा पुराना स्ट्रक्चर गिराते समय हुआ जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए. तीन मजदूरों को अब तक निकाल लिया गया है, जबकि, एक का रेस्क्यू किया जा रहा है. घायलों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी एक मजदूर के लापता होने की आशंंका जताई जा रही है. जिसकी तलाश की जा रही है.