सावन का अंतिम सोमवार आज, बाबा महाकाल की भस्मारती के करें दर्शन - भस्मारती का समय
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन के चौथे और अंतिम सोमवार के दिन बाबा महाकाल (Baba mahakal) के दर्शनों के लिए भस्मारती (bhasmarti) से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई. अंतिम सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक है. भस्मारती में बाबा महाकाल का चन्दन, भांग, बेल पत्र, फल आदि से अलौकिक श्रृंगार किया गया. भस्मारती में पंचामृत अभिषेक पूजन के बाद महाकाल मंदिर के कपाट पांच बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.