ETV Bharat / bharat

मुंबई के भक्त ने तिरुपति अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपये दान किए, भक्तों को मिलता है मुफ्त भोजन - TIRUMALA TIRUPATI DEVASTHANAMS

मुंबई के एक भक्त ने टीटीडी के अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपये का दान दिया. टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी को सौंपा गया.

TTD Annaprasadam Trust Receives 11 Crore Donation
प्रसीद ऊनो फैमिली ट्रस्ट ने 11 करोड़ दान दिया. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2025, 12:58 PM IST

तिरुमला: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को मुंबई के प्रसीद ऊनो फैमिली ट्रस्ट से 11 करोड़ रुपये का दान मिला है. ट्रस्ट के एक भक्त तुषार कुमार ने सोमवार को तिरुमला में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी चौधरी वेंकैया चौधरी से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की. कुमार ने चौधरी को डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के रूप में दान सौंपा.

भक्तों को मिलता है मुफ्त भोजनः मंदिर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योगदान अन्नप्रसादम कार्यक्रम को महत्वपूर्ण रूप से सहायता करेगा. जिसके तहत प्रतिदिन पवित्र तिरुमला मंदिर में आने वाले हजारों भक्तों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है. श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को इतना बड़ा दान देने के लिए भक्त को बधाई दी गई. टीटीडी अपने एक्स हैंडल पर 11 करोड़ रुपये के दान की बात बतायी.

टीटीडी ने लिखा, "एसवीएटी को उदार दान! मुंबई के प्रसीद ऊनो फैमिली ट्रस्ट के श्री तुषार कुमार ने श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपये का दान दिया. उन्होंने डीडी को तिरुमला में टीटीडी के एडिशनल ईओ चौधरी वेंकैया चौधरी को सौंपा."

क्या है श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्टः पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव ने तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए 1985 में वेंकटेश्वर नित्य अन्नदानम बंदोबस्ती योजना शुरू की थी. 1994 में यह योजना श्री वेंकटेश्वर नित्य अन्नदानम ट्रस्ट में बदल गई. फिर 2014 में इसका नाम बदलकर श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट कर दिया गया. इस ट्रस्ट को देश भर के लोगों से दान मिलता है.

इसे भी पढ़ेंः तिरुपति प्रसादम विवाद; देशभर के मंदिरों में लागू होगी एक जैसी व्यवस्था, सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

इसे भी पढ़ेंः Tirumala Darshan : पत्नी को हुई तकलीफ तो कंधे पर बिठाकर पार कराई सीढ़ियां

तिरुमला: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को मुंबई के प्रसीद ऊनो फैमिली ट्रस्ट से 11 करोड़ रुपये का दान मिला है. ट्रस्ट के एक भक्त तुषार कुमार ने सोमवार को तिरुमला में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी चौधरी वेंकैया चौधरी से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की. कुमार ने चौधरी को डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के रूप में दान सौंपा.

भक्तों को मिलता है मुफ्त भोजनः मंदिर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योगदान अन्नप्रसादम कार्यक्रम को महत्वपूर्ण रूप से सहायता करेगा. जिसके तहत प्रतिदिन पवित्र तिरुमला मंदिर में आने वाले हजारों भक्तों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है. श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को इतना बड़ा दान देने के लिए भक्त को बधाई दी गई. टीटीडी अपने एक्स हैंडल पर 11 करोड़ रुपये के दान की बात बतायी.

टीटीडी ने लिखा, "एसवीएटी को उदार दान! मुंबई के प्रसीद ऊनो फैमिली ट्रस्ट के श्री तुषार कुमार ने श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपये का दान दिया. उन्होंने डीडी को तिरुमला में टीटीडी के एडिशनल ईओ चौधरी वेंकैया चौधरी को सौंपा."

क्या है श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्टः पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव ने तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए 1985 में वेंकटेश्वर नित्य अन्नदानम बंदोबस्ती योजना शुरू की थी. 1994 में यह योजना श्री वेंकटेश्वर नित्य अन्नदानम ट्रस्ट में बदल गई. फिर 2014 में इसका नाम बदलकर श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट कर दिया गया. इस ट्रस्ट को देश भर के लोगों से दान मिलता है.

इसे भी पढ़ेंः तिरुपति प्रसादम विवाद; देशभर के मंदिरों में लागू होगी एक जैसी व्यवस्था, सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

इसे भी पढ़ेंः Tirumala Darshan : पत्नी को हुई तकलीफ तो कंधे पर बिठाकर पार कराई सीढ़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.