ETV Bharat / bharat

पंजाब: फरीदकोट में ट्रक से टकराने के बाद बस नाले में गिरी, 5 की मौत, कई घायल - PUNJAB BUS ACCIDENT

पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

PUNJAB BUS ACCIDENT
पंजाब के फरीदकोट में सड़क दुर्घटना के बाद का दृश्य (ETV Bharat Punjab Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2025, 12:40 PM IST

फरीदकोट: पंजाब में कोटकपूरा रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में तेज रफ्तार बस की ट्रक से टक्कर हो गई जिसके बाद बस नाले में गिर गई. हादसे के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव कर्मियों ने 26 लोगों की जान बचाई.

बस दुर्घटना के दौरान सुरक्षित बाहर निकले एक व्यक्ति ने बताया, 'बस की गति बहुत तेज थी, जिसके कारण वह ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद बस नहर में गिर गई, फिर क्या हुआ कुछ पता नहीं चला. लोगों ने मुझे सुरक्षित बाहर निकाल लिया.'

पंजाब के फरीदकोट में भीषण सड़क दुर्घटना (ETV Bharat Punjab Desk)

घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि 26 यात्रियों को निकाला गया है, वे सुरक्षित हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि किन कारणों से दुर्घटना हुई इसके बारे में बता पाना अभी जल्दबाजी होगी, फिलहाल राहत बचाव कार्य पर फोकस है.

आपको बता दें कि यह बस कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही थी और सेमनाला से पहले सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए सेमनाला में गिर गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल बस को नाले से बाहर निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब के फिरोजपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत, मुआवजे का ऐलान

फरीदकोट: पंजाब में कोटकपूरा रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में तेज रफ्तार बस की ट्रक से टक्कर हो गई जिसके बाद बस नाले में गिर गई. हादसे के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव कर्मियों ने 26 लोगों की जान बचाई.

बस दुर्घटना के दौरान सुरक्षित बाहर निकले एक व्यक्ति ने बताया, 'बस की गति बहुत तेज थी, जिसके कारण वह ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद बस नहर में गिर गई, फिर क्या हुआ कुछ पता नहीं चला. लोगों ने मुझे सुरक्षित बाहर निकाल लिया.'

पंजाब के फरीदकोट में भीषण सड़क दुर्घटना (ETV Bharat Punjab Desk)

घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि 26 यात्रियों को निकाला गया है, वे सुरक्षित हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि किन कारणों से दुर्घटना हुई इसके बारे में बता पाना अभी जल्दबाजी होगी, फिलहाल राहत बचाव कार्य पर फोकस है.

आपको बता दें कि यह बस कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही थी और सेमनाला से पहले सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए सेमनाला में गिर गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल बस को नाले से बाहर निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब के फिरोजपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत, मुआवजे का ऐलान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.