ETV Bharat / sports

इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! क्या कहता है ICC का नियम ? - CHAMPIONS TROPHY 2025

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर पहली बार पाकिस्तान का नाम लिखा गया है.

इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! क्या कहता है ICC का नियम ?
इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! क्या कहता है ICC का नियम ? (BCCI 'X' handle)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 18, 2025, 12:24 PM IST

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने सोमवार, 17 फरवरी को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी के साथ फोटोशूट कराया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह नई जर्सी पहने कैमरे के सामने पोज देते नजर आए, लेकिन जर्सी पर टूर्नामेंट के लोगो के साथ पाकिस्तान के नाम ने सबका ध्यान खींचा है. जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

जर्सी पर दूसरे देश का नाम, क्या कहता है ICC का नियम ?

बता दें कि ICC के नियमों के अनुसार जो देश आईसीसी इवेंट की मेजबानी करता है उस देश का नाम उस टूर्नामेंट की जर्सी पर लोगो के साथ लिखा जाता है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि भारत पाकिस्तान के नाम वाली जर्सी नहीं पहनेगा, जिस रिपोर्ट को बीसीसीआई ने यह कहकर खारिज कर दिया था, टीम इंडिया आईसीसी के तमाम नियमों का पालन करेगा.

पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं क्यों नहीं ?

इससे पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का झंडा न लगाने का विडियो वायरल हो रहा था, जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाले देशों के झंडे फहराए हैं, न कि उस देश के जो तटस्थ स्थल पर खेलना चाहता था. आईसीसी के तरफ से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

28 साल बाद पाकिस्तान आईसीसी इवेंट आयोजित

पाकिस्तान 1996 के विश्व कप की सह-मेजबानी के बाद पहली बार आईसीसी आयोजन की मेजबानी कर रहा है. यह आयोजन 28 साल बाद पाकिस्तान द्वारा आयोजित पहला वैश्विक टूर्नामेंट होगा, जो 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद आयोजित हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान मैच के साथ होगी. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें

भारत का झंडा पाकिस्तान ने स्टेडियमों में क्यों नहीं लगाया, पूरी सच्चाई आई सामने

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीत सका भारत, जानिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ कैसे हैं आंकड़े ?

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने सोमवार, 17 फरवरी को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी के साथ फोटोशूट कराया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह नई जर्सी पहने कैमरे के सामने पोज देते नजर आए, लेकिन जर्सी पर टूर्नामेंट के लोगो के साथ पाकिस्तान के नाम ने सबका ध्यान खींचा है. जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

जर्सी पर दूसरे देश का नाम, क्या कहता है ICC का नियम ?

बता दें कि ICC के नियमों के अनुसार जो देश आईसीसी इवेंट की मेजबानी करता है उस देश का नाम उस टूर्नामेंट की जर्सी पर लोगो के साथ लिखा जाता है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि भारत पाकिस्तान के नाम वाली जर्सी नहीं पहनेगा, जिस रिपोर्ट को बीसीसीआई ने यह कहकर खारिज कर दिया था, टीम इंडिया आईसीसी के तमाम नियमों का पालन करेगा.

पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं क्यों नहीं ?

इससे पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का झंडा न लगाने का विडियो वायरल हो रहा था, जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाले देशों के झंडे फहराए हैं, न कि उस देश के जो तटस्थ स्थल पर खेलना चाहता था. आईसीसी के तरफ से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

28 साल बाद पाकिस्तान आईसीसी इवेंट आयोजित

पाकिस्तान 1996 के विश्व कप की सह-मेजबानी के बाद पहली बार आईसीसी आयोजन की मेजबानी कर रहा है. यह आयोजन 28 साल बाद पाकिस्तान द्वारा आयोजित पहला वैश्विक टूर्नामेंट होगा, जो 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद आयोजित हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान मैच के साथ होगी. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें

भारत का झंडा पाकिस्तान ने स्टेडियमों में क्यों नहीं लगाया, पूरी सच्चाई आई सामने

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीत सका भारत, जानिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ कैसे हैं आंकड़े ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.