जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर के अधिवक्ताओं ने किया विरोध, कोर्ट परिसर में सड़क बनाने को लेकर प्रशासन पर खड़ा किया सवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा: जिले के पुराना कोर्ट परिसर सड़क से बड़ी वाहनों के आवागमन को लेकर जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ता विरोध (Jamtara Court Advocate Protest Against Big Vehicle) कर रहे हैं. अधिवक्ताओं ने पुराना कोर्ट परिसर को एनएच 419 सड़क से जोड़ने पर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं (Advocate against connecting NH-419 to court road). उनका का कहना है कि पुराना कोर्ट परिसर की सड़क कोर्ट की सड़क है और इसे NH-419 से जोड़ा जाना गलत है. पुराने कोर्ट परिसर से बड़ी वाहनों का आवागमन होने से अधिवक्ता और कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों के साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. अधिवक्ता का कहना है कि जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर में ना शौचालय की व्यवस्था है. ना ही पानी की व्यवस्था है, सब डिविजनल कोर्ट तक की व्यवस्था नहीं हैं. इस बात को लेकर भी अधिवक्ताओं में नराजगी है. अधिवक्ताओं का कहना हैं कि सड़क के किनारे ही सारे अधिवक्ता लोग बैठते हैं. एक दो बार अधिवक्ता के साथ दुर्घटना हो चुकी है और दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST