ETV Bharat / bharat

ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में लुट गई महिला! 10 करोड़ रुपये का हुआ फ्रॉड, मामला CID को ट्रांसफर

विजयलक्ष्मी नाम की महिला ने ऑनलाइन एक शेयर कंपनी में अलग-अलग खातों से 10 करोड़ 45 लाख 50 हजार रुपये निवेश किए थे.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 9:25 PM IST

दावणगेरे: कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक महिला ज्यादा पैसे कमाने के लालच में 10 करोड़ 45 लाख रुपये गंवा दिए. पैसे गंवाने वाली महिला का नाम विजयलक्ष्मी है, जिन्होंने आनलाइन जालसाजी का शिकार होने के बाद सीईएन क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पीड़ित महिला की शिकायत के मुताबिक, उन्होंने ऑनलाइन एक शेयर कंपनी में अलग-अलग खातों से 10 करोड़ 45 लाख 50 हजार रुपये निवेश किए. बाद में जब उन्होंने लाभांश के रुप में दिखाए गए पैसे निकालने की कोशिश की तो उनके होश ही उड़ गए. महिला यहां ठगी का शिकार हो चुकी थीं. उन्होंने लाख कोशिश की लेकिन उन्हें लाभांश नहीं मिला. उसके बाद फ्राड की शिकार हो चुकी महिला ज्यादा पैसे कमाने की लालच देने वाली कंपनी की तलाश में मुबंई गई. वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी.

ETV Bharat
सीईएन क्राइम पुलिस स्टेशन (ETV Bharat)

विजयलक्ष्मी ने बताया कि, उसने 10 करोड़ से ज्यादा रकम निवेश किए थे और उनके खाते में 23 करोड़ रुपये दिखाए जा रहे थे. महिला ने जब निवेश के साथ आए अतिरिक्त पैसे समेत सारा पैसा निकालने की कोशिश की तो कंपनी ने कहा कि आप आधा पैसा निकाल सकती हैं. साथ ही कंपनी ने यह भी समझाने की कोशिश की कि उन्हें और पैसा निवेश करना चाहिए. इसके बाद महिला को धोखाधड़ी का पता तब चला जब उसे पैसे निकालने का विकल्प नहीं दिया गया.

मामला सीआईडी को ट्रांसफर
दावणगेरे डीएसपी पद्मश्री गुंजिकर ने 'ईटीवी भारत' से फोन पर बात करते हुए कहा कि,विजयलक्ष्मी के साथ 10.45 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. जिसको लेकर सीईएन थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि, अगर 3 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी होती है तो ऐसे मामलों को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया जाता है. अब मामला सीआईडी​को ट्रांसफर कर दिया गया है और केवल सीईएन थाने में ही एफआईआर दर्ज की गई है.

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचकर रहें
दावणगेरे एसपी डॉ. उमाप्रशांत और स्टाफ लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले, डिजिटल गिरफ्तारी, स्टॉक निवेश मामले समेत इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं. विभाग ने यह भी कहा कि लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और शेयर निवेश के प्रति सावधान रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: UPI ऑटोपे की रिक्वेस्ट आए, तो हो जाएं सावधान, वरना गंवा देंगे गाढ़ी कमाई, ऐसे बचें

दावणगेरे: कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक महिला ज्यादा पैसे कमाने के लालच में 10 करोड़ 45 लाख रुपये गंवा दिए. पैसे गंवाने वाली महिला का नाम विजयलक्ष्मी है, जिन्होंने आनलाइन जालसाजी का शिकार होने के बाद सीईएन क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पीड़ित महिला की शिकायत के मुताबिक, उन्होंने ऑनलाइन एक शेयर कंपनी में अलग-अलग खातों से 10 करोड़ 45 लाख 50 हजार रुपये निवेश किए. बाद में जब उन्होंने लाभांश के रुप में दिखाए गए पैसे निकालने की कोशिश की तो उनके होश ही उड़ गए. महिला यहां ठगी का शिकार हो चुकी थीं. उन्होंने लाख कोशिश की लेकिन उन्हें लाभांश नहीं मिला. उसके बाद फ्राड की शिकार हो चुकी महिला ज्यादा पैसे कमाने की लालच देने वाली कंपनी की तलाश में मुबंई गई. वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी.

ETV Bharat
सीईएन क्राइम पुलिस स्टेशन (ETV Bharat)

विजयलक्ष्मी ने बताया कि, उसने 10 करोड़ से ज्यादा रकम निवेश किए थे और उनके खाते में 23 करोड़ रुपये दिखाए जा रहे थे. महिला ने जब निवेश के साथ आए अतिरिक्त पैसे समेत सारा पैसा निकालने की कोशिश की तो कंपनी ने कहा कि आप आधा पैसा निकाल सकती हैं. साथ ही कंपनी ने यह भी समझाने की कोशिश की कि उन्हें और पैसा निवेश करना चाहिए. इसके बाद महिला को धोखाधड़ी का पता तब चला जब उसे पैसे निकालने का विकल्प नहीं दिया गया.

मामला सीआईडी को ट्रांसफर
दावणगेरे डीएसपी पद्मश्री गुंजिकर ने 'ईटीवी भारत' से फोन पर बात करते हुए कहा कि,विजयलक्ष्मी के साथ 10.45 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. जिसको लेकर सीईएन थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि, अगर 3 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी होती है तो ऐसे मामलों को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया जाता है. अब मामला सीआईडी​को ट्रांसफर कर दिया गया है और केवल सीईएन थाने में ही एफआईआर दर्ज की गई है.

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचकर रहें
दावणगेरे एसपी डॉ. उमाप्रशांत और स्टाफ लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले, डिजिटल गिरफ्तारी, स्टॉक निवेश मामले समेत इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं. विभाग ने यह भी कहा कि लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और शेयर निवेश के प्रति सावधान रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: UPI ऑटोपे की रिक्वेस्ट आए, तो हो जाएं सावधान, वरना गंवा देंगे गाढ़ी कमाई, ऐसे बचें

Last Updated : Nov 13, 2024, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.