रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण में 43 विधानसभा सीट के लिए मतदान का कार्य पूरा हो गया. भारत निर्वाचन आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मंगलवार को हुए पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर इंडिया ब्लॉक के दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने राज्य की जनता को बधाई देते हुए दावा किया है. इन नेताओं ने एकसुर में कहा कि राज्य में दोबारा से हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के लिए जनता ने वोट किया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जनता ने "वोकल फॉर लोकल" और जनता के लिए समर्पित हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को दोबारा सत्ता देने के लिए पहले ही चरण में प्रचंड सीट दिया है और दूसरा चरण उसे और मजबूती देगा.
43 में से 38 सीट पर इंडिया ब्लॉक की होगी जीत- JMM
पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पहले चरण के बाद सिर्फ सरकार दोबारा से बनाने की औपचारिकता शेष रह गयी है. झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड में झारखंडियों की सरकार बनेगी. गढ़वा से तो ऐसी तस्वीरें आयी जो इंडिया ब्लॉक को बहुत उत्साहित करती है. मनोज पांडेय ने दावा किया कि पहले चरण की 43 सीट में से इंडिया ब्लॉक को 38 सीटों पर जीत हासिल होगी.
75% सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में- राजद
आज पहले चरण में हुए 43 विधानसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव और कार्यालय प्रभारी रामकुमार यादव ने दावा किया कि प्रथम चरण में गठबंधन जहां 75% सीटें जीत लेगी. वहीं राजद पहले चरण की अपनी सभी पांच सीट जीत ले तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.
राजद नेता ने माना कि जिस तरह से इंडिया ब्लॉक जनता ने हेमंत सोरेन के कार्यकाल की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, कृषि ऋण माफी, बिजली बिल माफी सहित तमाम कार्यों का लाभ इंडिया ब्लॉक को मिलेगा. राजद नेता ने कहा कि पहले चरण में ही जनता ने भाजपा और उसके नापाक इरादे वाले नेताओं को सबक दे दिया है.
43 में से 35 पर जीत पक्की- कांग्रेस
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान कार्य पूरा हो जाने के बाद कांग्रेस ने राज्य में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 43 में से 35 सीट पर इंडिया ब्लॉक की जीत तय है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि पहले चरण का प्रभाव दूसरे चरण में भी दिखेगा.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड की सभी सीटों पर होगी महागठबंधन की जीत, गुलाम अहमद मीर का दावा
इसे भी पढ़ें- शिवराज सिंह का दावा- पहला चरण एनडीए ने जीत लिया, मिलेगा भारी बहुमत
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: पहले चरण के चुनाव के बाद कोल्हान को लेकर एनडीए कॉफिडेंट, यहां जानिए वजह