नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कार्यक्रम की घोषणा की है. इस शेड्यूल की मानें तो टीम इंडिया दिसंबर में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके साथ ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ बड़ौदा में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ टी20 और वनडे सीरीज 15 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक खेलती हुई नजर आएगी. इसके तुरंत बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ होता हुआ नजर आएगी. टीम इंडिया जनवरी में राजकोट में आयरलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. बताते चलें कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 13, 2024
Team India (Senior Women) Fixtures for @IDFCFIRSTBank Home Series against West Indies and Ireland announced. #TeamIndia | #INDvWI | #INDvIRE
Details 🔽 https://t.co/gXJCVGvofm pic.twitter.com/CKnftSKVnp
इस टीम की कमान एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मिलने की उम्मीद है, हालंकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. लेकिन अभी भी हरमनप्रीत कौर भारत की सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार है. टीम के पास स्मृति मंधाना के रूप में एक बेहतरीन बाएं हाथ की बल्लेबाज और सलामी बल्लेबाजी भी मौजूद है. भारतीय टीम में जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं.
वहीं गेंदबाजी में टीम के पास रेणुका सिंह, पुजा वस्त्रकर और अरुंधति रेड्डी के रूप में शानदार तेज गेंदबाजी अटैक भी है. स्पिन के क्षेत्र में दीप्ति शर्मा, राधा यादव और आशा शोभना जैसी शानदार स्पिनर्स भी मौजूद है, जो भारतीय पिचों पर विरोधी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं.
भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 : नवी मुंबई, 15 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
- दूसरा टी20 : नवी मुंबई, 17 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
- तीसरा टी20 : नवी मुंबई, 19 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे : बड़ौदा, 22 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
- दूसरा वनडे : बड़ौदा, 24 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
- तीसरा वनडे : बड़ौदा, 27 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
भारत और आयरलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे : राजकोट, 10 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)
- दूसरा वनडे : राजकोट, 12 जनवरी ( सुबह 11.00 बजे)
- तीसरा वनडे :राजकोट, 15 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)