बोकारो स्टील कर्मचारियों ने बोनस की मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूस - Bokaro Steel workers Protest - BOKARO STEEL WORKERS PROTEST
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 29, 2024, 11:44 AM IST
बोकारो: बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के नेतृत्व में बोकारो स्टील कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर बोकारो स्टील प्रबंधन और एनजेसीएस नेताओं को चेतावनी दी. उन्होंने एनजेसीएस के नेताओं को कर्मचारी की सहमति के बिना स्वयं बोनस राशि पर सहमति नहीं देने की बात कही. स्टील कर्मचारियों ने कहा कि इस बार 18,7300 से कम बोनस स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानती है तो बड़ा आंदोलन के लिए भी प्रबंधन को तैयार रहना होगा. एनजेसीएस नेता को किसी भी पॉलिसी की कोई जानकारी नहीं है, जिस कारण वह बिना किसी आधार के कर्मचारियों के बोनस को लेकर अपनी सहमति व्यक्त कर देते हैं. हमलोगों को प्रोडक्शन और मुनाफे के मुताबिक बोनस मिलनी चाहिए.