ETV Bharat / state

Ranchi News: सीआईपी ने पूरे किए 106 साल, अब 500 बेड वाला न्यूरो सर्जरी भवन बनाने की हुई घोषणा - झारखंड न्यूज

रांची केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान ने कांके स्थित मनश्चिकित्सा संस्थान ने 106 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस दौरान रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा और IIM रांची के निदेशक प्रोफेसर डॉ. दीपक श्रीवास्तव भी शामिल हुए.

Ranchi CIP has completed 106 years
रांची केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान स्थापना दिवस
author img

By

Published : May 18, 2023, 12:17 PM IST

रांची: केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (CIP) ने अपने स्थापना के 106 साल पूरे कर लिए हैं. कांके स्थित केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान में स्थापना दिवस ​​धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान CIP निदेशक ने जल्द ही सीआईपी में 500 बेड वाले न्यूरो सर्जरी भवन और ओपीडी भवन बनाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास गौरवपूर्ण रहा है और भविष्य भी गौरवशाली होगा.

ये भी पढ़ें: कविता संग्रह 'सिर्फ एक बार आ जाओ' का लोकार्पण, रिम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन के एचओडी की है किताब

स्थापना दिवस समारोह में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा और IIM रांची के निदेशक प्रोफेसर डॉ. दीपक श्रीवास्तव भी शामिल हुए. सीआईपी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. वासुदेव में कहा कि सीआईपी की विरासत और 106 वर्षों में जो उपलब्धियां पाई है वह ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि 500 बेडेड नया न्यूरो सर्जरी विभाग CIP में खुलेगा.

IIM रांची के प्रोफेसर डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि मानसिक और सामाजिक कल्याण के लिए पूरी समग्रता से काम करने की जरूरत है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति तथा स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि वैश्वीकरण के कारण छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य की ओर रुझान बढ़ा है.उन्होंने छात्रों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों और इससे निपटने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की. CIP स्थापना दिवस समारोह में पूर्व निदेशक डॉ. डीराम, सीआईपी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अविनाश शर्मा, पूर्व छात्र अध्यक्ष डॉ. दीपांजन भट्टाचार्या, मेट्रन सवर्णबाला सोरन ने मिलकर सीआईपी बुलेटिन 2023 और पूर्व छात्र न्यूज़लैटर 2023 जारी किया. इस दौरान CIP के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को विभिन्न पुरस्कार दिए गए.

मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा: जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है. लिहाजा इस वर्ष CIP स्थापना दिवस समारोह को भी वैश्विक स्वरूप देने की कोशिश की गई थी. इसके अलावा 'जी20' के नेतृत्व के माध्यम से वैश्वीकरण और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक सीएमई का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ. संजय के मुंडा ने 'वैश्वीकरण के युग में सीमांत समुदायों के मानसिक स्वास्थ्य' विषय जिसमें हाशिए पर पड़े लोगों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.