ETV Bharat / state

मदरसा को मदद करने के नाम पर लाखों की ठगी! दर्ज हुई एफआईआर - CYBER ​​CRIMINALS IN PALAMU

पलामू में मदरसा शिक्षक के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों मदद करने के नाम पर ठगी की है.

CYBER ​​CRIMINALS IN PALAMU
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2025, 10:43 PM IST

पलामूः मदरसा को मदद देने के नाम पर साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए की ठगी की है. पूरे मामले में साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ छानबीन कर रही है.

दरअसल गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र के नैनाबार में एक मदरसा का संचालन होता है. मदरसा के शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. कुछ दिनों पहले अब्दुल रहमान अंसारी पर लगातार तीन अलग-अलग नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने मदरसा को मदद करने की बात कही थी. मदद करने वाले ने शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी से यह कहा कि मदद करने से किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. बाद में कॉल करने वाले ने अब्दुल रहमान अंसारी से बैंक खाता का डिटेल लिया और धीरे-धीरे कर तीन लाख रुपए से अधिक की राशि ठग ली.

अपराधियों ने शिक्षक से पैसे ठगने के बाद मोबाइल को बंद कर लिया. पूरे मामले में शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी ने पलामू साइबर थाना में एक आवेदन दिया था. शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी के आवेदन के आधार पर पलामू साइबर थाना में आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

साइबर थाना प्रभारी विश्राम उरांव ने बताया कि मदरसा शिक्षक से ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है. उन्होंने बताया कि मदरसा को मदद करने के नाम पर ठगी हुई है. साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वह साइबर अपराधियों के झांसे में नहीं आए और सतर्क रहें.

पलामूः मदरसा को मदद देने के नाम पर साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए की ठगी की है. पूरे मामले में साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ छानबीन कर रही है.

दरअसल गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र के नैनाबार में एक मदरसा का संचालन होता है. मदरसा के शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. कुछ दिनों पहले अब्दुल रहमान अंसारी पर लगातार तीन अलग-अलग नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने मदरसा को मदद करने की बात कही थी. मदद करने वाले ने शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी से यह कहा कि मदद करने से किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. बाद में कॉल करने वाले ने अब्दुल रहमान अंसारी से बैंक खाता का डिटेल लिया और धीरे-धीरे कर तीन लाख रुपए से अधिक की राशि ठग ली.

अपराधियों ने शिक्षक से पैसे ठगने के बाद मोबाइल को बंद कर लिया. पूरे मामले में शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी ने पलामू साइबर थाना में एक आवेदन दिया था. शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी के आवेदन के आधार पर पलामू साइबर थाना में आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

साइबर थाना प्रभारी विश्राम उरांव ने बताया कि मदरसा शिक्षक से ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है. उन्होंने बताया कि मदरसा को मदद करने के नाम पर ठगी हुई है. साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वह साइबर अपराधियों के झांसे में नहीं आए और सतर्क रहें.

ये भी पढ़ेंः

लाखों के ऑफर का लालच देकर छात्रा से 22 हजार की ठगी, पैसों की वापसी के लिए छात्रा ने पुलिस से लगाई गुहार

डिफेंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, यूट्यूब के जरिए छात्रों को बनाता था शिकार

गर्भवती महिलाओं को निशाना बनाकर करते थे साइबर ठगी, पुलिस ने तीन को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.