रांची: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस अफसरों और कर्मियों के ड्रेस कोड को लेकर आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि झारखंड में कोई भी पुलिस अफसर और कर्मी वर्दी के साथ रंग बिरंगे स्वेटर या जैकेट न पहनें, बल्कि वर्दी के साथ पुलिस सिर्फ और सिर्फ निर्धारित खाखी रंग का ऊनी स्वेटर और जैकेट ही पहनें.
क्या है नया आदेश
झारखंड में पुलिस अफसर और कर्मी अब अपने वर्दी के साथ रंग बिरंगे जैकेट या स्वेटर नहीं पहन पाएंगे. झारखंड के डीजीपी के द्वारा यह बताया गया है कि पुलिस पदाधिकारी और कर्मी सर्दी के मौसम में वर्दी के साथ रंग बिरंगे स्वेटर या जैकेट के बजाय सिर्फ निर्धारित खाकी रंग का ऊनी स्वेटर, जैकेट पहनेंगे.
इसके साथ ही जैकेट के ऊपर उनके पद के अनुरूप बैच भी लगा होना चाहिए. डीजीपी ने आदेश दिया है कि सभी जिलों के एसपी, ईकाईयों के एसपी, समादेष्टा, ईकाईयों के प्रधान निर्धारित परिधान का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. आदेश नहीं मानने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश डीजीपी ने दिया है.
सोशल मीडिया पर रंगबिरंगे कपड़े पहने दिख रहे है पुलिसवाले
डीजीपी के आदेश में यह भी जिक्र है कि झारखंड के भ्रमण के दौरान और सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में देखा गया है कि पुलिसकर्मी वर्दी के साथ अलग-अलग रंग के स्वेटर, जैकेट और जूते पहन रहे हैं जो पूर्णत: अनुचित है. डीजीपी ने आदेश में लिखा है कि राज्य सरकार के द्वारा पुलिस कर्मियों को वार्षिक वर्दी भत्ता दिया जा रहा है. इसके बावजूद पुलिसकर्मी निर्धारित परिधान का उपयोग नहीं कर रहे हैं.
वर्दी पर नेम प्लेट होना जरूरी
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि झारखंड पुलिस ड्रेस कोड को लेकर आदेश जारी किए गए हैं. पुलिसकर्मियों को वर्दी के साथ सिर्फ खाकी रंग के ड्रेस पहनने हैं. वहीं, ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनना और उसमें अपना नेम प्लेट लगाना भी अनिवार्य है. खासकर पब्लिक डीलिंग के समय.
आम लोगों को यह जानना जरूरी है कि जो व्यक्ति उनके पास आया है वह पुलिस के किस इकाई से है और उसका नाम क्या है. बता दें कि इससे पूर्व पुलिस अफसरों और कर्मियों के लिए वर्दी पर नेम प्लेट लगाना भी डीजीपी के द्वारा अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें: नाम में क्या रखा है कहना अब पुलिसवालों को पड़ेगा भारी, जाने क्या है मामला
68वीं इंडियन पुलिस ड्यूटी मिट: तेलंगाना पुलिस को मिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब