गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी लड़की की सहेली का भाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि बच्ची के पिता के आवेदन में कहा गया है कि 13 फरवरी को उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ मेला देखने गई थी. शाम को घर नहीं लौटी तो बेटी की सहेली के मोबाइल पर फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
इसके बाद अपनी पत्नी के साथ 14 फरवरी को खोजने निकल गए. कुछ दूर गए तो देखा कि बेटी उसकी सहेली की बहन के साथ खड़ी थी. इस दौरान सहेली की बहन ने बताया कि रात हो जाने के कारण इसे अपने साथ रोक लिए थे. हमलोग आज घर वापस भेज देते.
सहेली के घर में किया गया दुष्कर्म
पीड़िता के पिता ने बताया कि घर आने के बाद बेटी काफी डरी-डरी सी रहने लगी. घर में किसी से ठीक से बात नहीं करती थी. काफी पूछने के बाद बेटी ने 16 फरवरी को बताया कि वह अपनी सहेली के साथ उसके घर में सो रही थी. सहेली रात में उठकर कब चली गई मुझे पता भी नहीं चला.
इस बीच उसका भाई मेरे बिस्तर पर आकर सो गया और मेरे साथ गलत हरकत करने लगा. जब मैं विरोध कर चिल्लाने लगी तो मेरा मुंह दबाकर कहने लगा कि दरवाजा में ताला बंद है. तुम चुपचाप शांत रहो नहीं तो जान से मार देंगे. किसी को कुछ बताने की कोशिश की तो तुम्हारे भाई और पिता को भी जान से मार देंगे. उसने धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कारवाई करने की मांग की है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आवेदन मिला है. आवेदन के तहत पॉक्सो एक्ट और 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है- अनुज कुमार, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
रांची के हॉस्पिटल कैंपस में दो नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, सभी आरोपी परिचित