खूंटीः पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बीच खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के भीखा उरांव दस्ते के सहयोगी प्रकाश लकड़ा को दबोच लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस और पीएलएफआई के 4 पर्चे बरामद किए हैं. इससे पहले भीखा उरांव को पुलिस ने एक जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
दरअसल, भीखा उरांव और प्रकाश लकड़ा पीएलएफआई संगठन के लिए स्लीपर सेल की तरह काम करते थे. इन लोगों का मुख्य काम संगठन को मबजूत करना और लेवी वसूली कर पीएलएफआई के शीर्ष नक्सलियों तक पहुंचाना था. एसपी अमन कुमार को लगातार सूचना मिल रही थी कि पीएलएफआई के लिए एक युवक लंबे समय से स्लीपर सेल की तरह काम कर रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक जुलाई को भीखा को पकड़ा गया. इस दौरान प्रकाश बच निकला. आखिरकार तोरपा और जरियागड़ की पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि दो दिन पूर्व तपकारा पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली के घर की कुर्की जब्ती की है. छापेमारी अभियान में डीएसपी ओपी तिवारी,तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार,जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार और सैट के जवान के अलावा तोरपा और जरियागढ़ थाना के सशत्र बल के जवान शामिल थे.