चतरा में NTPC के खिलाफ बच्चों ने खोला मोर्चा, कामकाज कराया ठप - एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजे के भुगतान की मांग
चतरा में 11 महीने से रैयतों का आंदोलन जारी है. रैयत लगातार एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजे के भुगतान की मांग कर रहे हैं. सोमवार को 6 गांव के बच्चों ने भी एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और एनटीपीसी का काम ठप कर दिया.
![चतरा में NTPC के खिलाफ बच्चों ने खोला मोर्चा, कामकाज कराया ठप ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13643724-thumbnail-3x2-ss.jpg?imwidth=3840)
चतरा: एनटीपीसी प्रबंधन से अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर पिछले 11 महीने से रैयतों का आंदोलन अनवरत जारी है. पिछले दो बार आमरन अनशन के दौरान वरीय अधिकारियों से झूठा आश्वसान मिलने के बाद आंदोलित रैयत आक्रोशित हो गए हैं. एनटीपीसी प्रबंधन से अपनी मांगों को लेकर रैयत तीसरे बार आमरन अनसन पर बैठ गए हैं.
इसे भी पढे़ं: चतरा: NTPC ने रैयतों के मकान पर चलाया बुलडोजर, ग्रामीणों में आक्रोश
अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर अड़े रैयतों का लगातार आंदोलन जारी है. सोमवार को आक्रोशित भू-रैयत समेत विस्थापित 6 गांव के बच्चों ने भी एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एनटीपीसी का काम ठप कर दिया.
रैयतों का एनटीपीसी के अधिकारियों पर आरोप
रैयतों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन हम रैयतों को झूठा आश्वासन देकर ठग रहे हैं. जब तक एनटीपीसी प्रबंधन मुआवजे का भुगतान नहीं करेगा तब तक एनटीपीसी का काम बंद रहेगा. रैयतों ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा करे.