VIDEO: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप - हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत का दावा किया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का काफी समर्थन कांग्रेस को मिला है. बीजेपी अपनी हार देखकर बौखला गई है. राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए अब इन चुनावों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कई जगहों पर शराब बांटी जा रही है और अधिकारियों को धमकाया जा रहा है. सरकार के एक मंत्री द्वारा खुलेआम ठेकेदारों को धमकाया जा रहा है. यही नहीं राठौर ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए हैं.