शिमला: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला तैयार है. क्रिसमस के मौके पर बड़ी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं. बीते दिन शिमला में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. सोमवार को शिमला में 6500 पर्यटकों की गाड़ियां शिमला में दाखिल हुई. वहीं, आज भी 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों के आने की उम्मीद है. ऐसे में हिमाचल आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने होटल, रेस्टोरेंट और व्यवसायिक संस्थानों को 24 घंटे खोल रखने की छूट दी है.
सीएम सुक्खू की पर्यटकों से अपील
सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई है, जिससे व्हाइट क्रिसमस की आस बढ़ी है. ऐसे में पर्यटक हिमाचल आए और यहां पर शांतिपूर्ण तरीके से अपने परिवार के संग एंजॉय करें. पर्यटकों के लिए शिमला में रात में रेस्टोरेंट और ढाबे खुले रखने की छूट भी दी गई है. ताकि, पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े".
शिमला में बीते दिन भी बर्फबारी हुई थी. वहीं, आज भी शिमला में बर्फबारी होने की उम्मीद है. ऐसे में पर्यटक व्हाइट क्रिसमस मनाने की आस लेकर शिमला पहुंच रहे. मंगलवार को शिमला के होटलों में ऑक्युपेंसी 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है. जबकि 25 दिसंबर के लिए शिमला में होटल पूरी तरह से पैक हैं. क्रिसमस के जश्न के लिए पर्यटकों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करवाई हुई है.
क्रिसमस को लेकर शिमला में जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यदि शहर में सभी पार्किंग फुल हो जाती है तो वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था का प्लान भी तैयार किया गया है. शिमला पुलिस ने शहर को 5 सेक्टर में बांटा है. पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, जो पर्यटकों की मदद भी करेंगे.
शिमला एसपी संजीव गांधी ने कहा, "बर्फबारी के बाद काफी तादाद में पर्यटक शिमला का रख कर रहे हैं. खासकर क्रिसमस मनाने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए शिमला शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया है. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जवान तैनात कर दिए गए हैं. पर्यटकों से बर्फबारी के क्षेत्र में न जाने की अपील की गई है".
पर्यटकों को व्हाइट क्रिसमस का इंतजार
वहीं, शिमला शहर में हुई बर्फबारी के बाद बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को इस बार व्हाइट क्रिसमस होने की उम्मीद है. पर्यटकों का कहना है कि वह शिमला बर्फ देखने आए थे. बीते दिन शिमला में बर्फबारी हुई, जिससे उनकी बर्फ देखने की इच्छा पूरी हो गई. क्रिसमस पर शिमला में बर्फबारी होने की उम्मीद है.
होटलों में 70 फीसदी एडवांस बुकिंग
राजधानी शिमला बर्फबारी होने के बाद काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. मंगलवार को होटल में ऑक्युपेंसी भी 70 फीसदी से ज्यादा रही. खासकर क्रिसमस पर पर्यटकों ने होटलों में एडवांस बुकिंग करवाई है. 25 दिसंबर को शिमला पर्यटकों से पूरी तरह से पैक रहने वाला है. बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारी भी खुश है. होटल कारोबारी रितेश ने कहा कि शिमला में बीते दिन भारी बर्फबारी हुई, जिससे काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला में होटल भी पूरी तरह से पैक हो रहे हैं. शिमला में दो हजार से होटलों में रूम मिल रहे हैं. पर्यटन सीजन में कमरों के रेट भी बढ़ जाते है.
बर्फबारी का लुत्फ उठाना है तो पहुंचे कुफरी
पहाड़ों की रानी शिमला में बीते दिन बर्फबारी हुई है. लेकिन शहर में बर्फ पर्यटकों को देखने के लिए नहीं मिल रही है. वहीं, कुफरी और फागुन में अच्छी खासी बर्फ जमा है. ऐसे में यदि पर्यटक क्रिसमस पर बर्फबारी देखना चाहते हैं तो वह कुफरी का रुख कर सकते हैं. कुफरी में अभी भी चार से पांच इंच की बर्फबारी है. कुफरी में मंगलवार को पर्यटक नहीं पहुंच पाए. वहीं, प्रशासन सड़कों को बहाल करने में जुटा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी से 174 सड़कें बंद, शिमला में सबसे ज्यादा रोड बाधित, 3 NH पर भी थमी गाड़ियों की रफ्तार