घुमारवीं: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों नशा तस्करों का बोलबाला है. खासकर चिट्टा तस्करों को पुलिस हर रोज प्रदेश के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर रही है. बावजूद इसके चिट्टा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स की ये समस्या किसी से छिपी नहीं है और प्रदेश के लोग इसको लेकर चिंतित भी हैं. चिट्टा हिमाचल में कई जवानों की जिंदगी को लील चुका है. इसी समस्या को देखते हुए HRTC का एक ड्राइवर सामने आया है जो हर रोज अपने रूट पर जाने से पहले लोगों को नशा तस्करों के प्रति जागरूक कर रहा है.
घुमारवीं सब डिपो में तैनात है ड्राइवर
HRTC ड्राइवर का नाम हंस राज भारद्वाज है जो घुमारवीं के सेऊ गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह हिमाचल पथ परिवहन घुमारवीं सब डिपो में तैनात हैं. हंस राज भारद्वाज प्रतिदिन अपने रूट पर बस में बैठी सवारियों को नशे के सौदागरों से सचेत रहने का आग्रह करते हैं. जब भी वह अपने रूट पर जाने की तैयारी करते हैं तो वह सबसे पहले यात्रियों से अपील करते हैं कि किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई सामान ना लें.
एक वीडियो में हंस राज भारद्वाज सवारियों से अपील कर रहे हैं "नशा तस्कर इन दिनों कई बच्चों की जिंदगियां खराब कर रहे हैं. पुलिस के सख्त होने के बाद नशा तस्कर खाने-पीने के सामान के बीच में नशे का सामान डालकर पहले ड्राइवर और कंडक्टर को दूसरी जगह तक पहुंचाने के लिए बोलते थे लेकिन जब उनकी इस चालाकी का पता चला तो वे अब सवारियों को इसी तरह खाने-पीने के सामान के बीच दूसरी जगह पर सामान पहुंचाने के लिए बोल रहे हैं. सवारियों को सामान देते हुए नशा तस्कर कहते हैं अगर इस सामान को ड्राइवर और कंडक्टर को दिया तो वे पैसे मांगेंगे. जिस वजह से लोग उनकी बातों में आ जाते हैं."
![हंस राज भारद्वाज HRTC ड्राइवर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/hp-bilaspur-01-hrtc-driver-hanshraj-news-video-hpc10035_14022025215155_1402f_1739550115_307.jpg)
HRTC के ड्राइवर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अपरिचित शख्स के सामान की दूसरी जगह पर पहुंचाने की जिम्मेवारी ना लें. ऐसे भी केस सामने आए हैं जब पुलिस ने जांच की तो उसमें नशे का सामान मिला है और जिसमें मासूम लोग फंस जाते हैं.
हंस राज ने लोगों से अपील की है कि अगर यात्रियों को किसी अनजान शख्स पर शक हो तो उस बात को नजरअंदाज ना करें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. बता दें कि हंस राज इससे पहले ऊना डिपो में तैनात थे. ETV भारत से बातचीत में हंसराज ने बताया "प्रदेश के हालातों को देखते हुए लोगों को नशा तस्करों के प्रति जागरूक करना मैंने अपनी ड्यूटी की तरह दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है. उनका कहना है कि नशे पर अंकुश लगाना बहुत ही जरूरी है. यह नशा हमारी नस्लों को खराब कर देगा." HRTC ड्राइवर के इस पहल की पूरे इलाके के लोग प्रशंसा कर रहे हैं.