अनछुआ हिमाचल: देवभूमि के ये खूबसूरत पर्यटक स्थल ताक रहे विकास की राह, शांघड़ की सुंदरता को कब लगेंगे चार चांद
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू से 58 किलोमीटर की दूरी पर बसा शांघड़ गांव सैंज घाटी के अंतिम छोर पर है. एक हजार से अधिक आबादी वाले शांघड़ को अपने मैदान से पहचान मिली है. लगभग 228 बीघा में फैला शांघड़ मैदान सुंदरता में चंबा के खज्जियार से कम नहीं है. मान्यता है कि शांघड़ मैदान का इतिहास पांडवों के जीवन काल से जुड़ा है. अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने कुछ समय शांघड़ में भी बिताया. इस दौरान उन्होंने यहां धान की खेती के लिए मिट्टी छानकर खेत तैयार किए. वह खेत आज भी विशाल शांघड़ मैदान के रूप में वैसे ही मौजूद हैं.