नई दिल्ली: भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. भारतीय तेज गेंदबाज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 904 अंक हासिल की है और भारतीय गेंदबाज द्वारा हासिल किए गए सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों के मामले में रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की है. इसके साथ ही बुमराह सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
अश्विन, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. उन्होंने 2016 के घरेलू टेस्ट सीजन के दौरान 904 रेटिंग अंक हासिल किए थे. रिटायरमेंट के समय अश्विन के पास 789 रेटिंग अंक थे. बुमराह अपने क्रिकेट करियर के शीर्ष पर हैं. उन्होंने सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है.
HISTORY CREATED BY JASPRIT BUMRAH 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2024
- Jasprit Bumrah has the Joint Highest rating by an Indian bowler in Test ranking, equalling Ashwin with 904 points. 🤯 pic.twitter.com/dhE7HRfc8I
रैंकिंग में बुमराह को चुनौती देने वाले एकमात्र गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं, जो 856 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और पैट कमिंस चौथे स्थान पर हैं. रैंकिंग में हुए अन्य बदलावों के बीच, भारत के रवींद्र जडेजा चौथे स्थान की गिरावट के साथ 10वें स्थान पर खिसक गए हैं. बल्लेबाजों की सूची में भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद ट्रैविस हेड एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं.
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक पायदान नीचे खिसककर पांचवें नंबर पर आ गए हैं, जबकि ऋषभ पंत शीर्ष 10 की सूची से बाहर हो गए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल 10 पायदान की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि रवींद्र जडेजा 42वें स्थान पर हैं.