हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर को अब नगर निगम का दर्जा मिल गया है. हाल ही में बीते 23 दिसंबर को राज्यपाल के आदेश पर प्रदेश सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी. अब हमीरपुर नगर परिषद नगर निगम हो जाएगा. इसकी प्रक्रिया के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. शहरी विकास के प्रधान सचिव देवेश कुमार के हवाले से जारी की गई इस अधिसूचना में बताया गया है कि "अब हमीरपुर नगर निगम होगा. राजपत्र में प्रकाशित होते ही हमीरपुर नगर परिषद का दर्जा खत्म हो गया है."
हमीरपुर नगर निगम में 94 गांव होंगे शामिल
हमीरपुर के नगर निगम बनने पर इसके आसपास लगते 94 गांव शामिल किए जाएंगे. नगर निगम में तकरीबन 18 वॉर्ड बनाए जाएंगे जिनके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी होगी. इसके तहत परिसीमन होगा. यानी अभी इस नगर परिषद के 11 वॉर्ड थे, जो अब बढ़कर करीब 18 हो जाएंगे. बता दें कि नगर निगम में शामिल किए गए कई इलाकों के लोग इसके विरोध में उतरे थे लेकिन अब नोटिफिकेशन जारी हो गई है इसलिए लोगों का विरोध अब औपचारिकता रह जाएगा. हालांकि इसके चलते 26 दिसंबर को अहम बैठक भी नगर परिषद हमीरपुर के हॉल में आयोजित की जाएगी.
कैबिनेट बैठक में सरकार ने दी थी मंजूरी
हाल ही में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने तीन नगर परिषदों हमीरपुर, ऊना और बद्दी को नगर निगम बनाने की मंजूरी दी थी. इनमें से हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम बनाने की अधिसूचना जारी हो गई है.
वर्तमान में हिमाचल में हैं 5 नगर निगम
हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में पांच नगर निगम हैं जो क्रमश: धर्मशाला, शिमला, मंडी, पालमपुर और सोलन हैं. अब हमीरपुर को नगर निगम बनाने के राज्यपाल ने आदेश दे दिए हैं. वहीं, बद्दी और ऊना को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है.