महाशिवरात्रि: भगवान माधव राय की जलेब मुख्य आकर्षण का केंद्र, 12 मार्च को CM करेंगे मेले की शुरुआत - महाशिवरात्री में शोभायात्रा मंडी
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी छोटी काशी (मंडी) में मनाया जाने वाला शिवरात्रि का त्योहार आसपास के नगरों में जुड़ा भावनाओं से भरपूर लोक उत्सव है. फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी से शुरू होने वाले उत्सव में आसपास के 200 से अधिक देवी-देवता दूर दूर से इक्ट्ठा होते हैं. महाशिवरात्रि का प्रमुख आकर्षण मेलों के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा होती है, जिसे राजमाधो की जलेब कहते हैं. शिवरात्रि के आखिरी दिन देव कमरूनाग मेले में आकर सभी देवताओं से मिलते हैं.
Last Updated : Mar 11, 2021, 2:58 PM IST