फल कारोबारियों को ग्राहकों का इंतजार, कूड़ेदान में जा रहे रसीले आम - kullu news
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: प्रदेश में गर्मियों के सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से रसीले फलों का आना शुरू हो जाता है. आजकल ये रसीले फल मानों दुकानों की शोभा ही बढ़ा रहे हैं. क्योंकि खरीदार मिल नहीं रहा और यही वजह है कि कारोबारियों को फलों के सीजन से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है. कोरोना के खौफ के चलते लोग बाजारों का रूख नहीं कर रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों की आस में दुकानें खोलकर बैठे दुकानदारों को घाटा उठाना पड़ रहा है. ग्राहक न आने की स्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान फल और सब्जी कारोबारियों को झेलना पड़ रहा है. सब्जी और फलों के जल्दी खराब हो जाने की वजह से मंडी से उठाया गया माल दुकानों में ही सड़ रहा है.