Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम जयराम जनता के नाम संदेश - 74वां स्वतंत्रता दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला:स्वतंत्रता दिवस के अवसर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. सीएम ने प्रदेशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी. सीएम ने मां भारती के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर जवानों और वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजली दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में हिमाचलवासियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को अपने वीर जवानों के पराक्रम, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान के लिए जाना जाता है. . उन्होंने कहा कि देश की सिमाओं की सुरक्षा, देश के लिए कुर्बानी और सेना बलों में सेवा हिमाचल की गौरवपूर्ण रीत रही है. इस कारण हिमाचल को देव भीमि के साथ-साथ वीर भूमि भी कहा जाता है.
Last Updated : Aug 15, 2020, 12:33 PM IST