डीनोटिफिकेशन को लेकर धरना दे रहे थे बीजेपी विधायक, CM सुक्खू पहुंचे और सत्ती को दी 'जादू की झप्पी' - himachal pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सियासत की ऐसी तस्वीर नजर आई जो बहुत कम ही दिखती है. जहां सत्ता और विपक्ष के बड़े नेता झप्पी डालते नजर आए. दरअसल मौजूदा बजट सत्र में बीजेपी डीनोटिफिकेशन को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठी है. गुरुवार को बीजेपी विधायक पहले तो चेन और ताले लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने लगे और फिर विपक्ष के विधायक विधानसभा में मुख्यमंत्री के कमरे के बाहर धरना देकर नारेबाजी और प्रदर्शन करन लगे. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कमरे से बाहर निकले तो उन्होंने सीधे ही हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगा लिया. सत्ती ने भी उसी गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री को झप्पी डाल ली. इस दौरान वहां मंत्री हर्षवर्धन चौहान और बीजेपी के अन्य विधायक भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो जारी किया और लिखा कि विचारों और मुद्दो की लड़ाई में मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं का गर्मजोशी से खैर-मक्दम किया.